वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया: युद्ध समाप्ति के लिए, राजनैतिक समाधान की दिशा में, ठोस प्रगति ज़रूरी

सीरिया में वर्ष 2023 के आरम्भ में भीषण भूकम्प आए थे जिसमें जानमाल की भारी तबाही हुई थी और हज़ारों अन्य लोग विस्थापित हुए थे.
© UNICEF/OCHA/Madevi Sun-Suon
सीरिया में वर्ष 2023 के आरम्भ में भीषण भूकम्प आए थे जिसमें जानमाल की भारी तबाही हुई थी और हज़ारों अन्य लोग विस्थापित हुए थे.

सीरिया: युद्ध समाप्ति के लिए, राजनैतिक समाधान की दिशा में, ठोस प्रगति ज़रूरी

शान्ति और सुरक्षा

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र दूत गेयर पैडरसन ने गुरूवार को कहा है कि वर्ष 2023 ने सीरिया के सामने और भी अधिक चुनौतियाँ पेश  की हैं, जिनमें विनाशकारी भूकम्प भी शामिल हैं, जिन्होंने मानवीय ज़रूरतों और गम्भीर लड़ाई को और भड़का दिया.

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने सुरक्षा परिषद में राजदूतों को जानकारी देते हुए कहा कि हालाँकि कुछ कूटनैतिक सफलताएँ मिली हैं, लेकिन किसी से भी, आम लोगों के लिए कोई ज़मीनी ठोस बदलाव नहीं आया है.

उन्होंने विनाशकारी इसराइल-फ़लस्तीन संकट के, इस क्षेत्र पर प्रभाव पर भी चिन्ता जताई.

उन्होंने कहा कि सीरिया में, हत्याओं, चोटों, विस्थापन, अपहरण और हिरासत मामलों की बढ़ती संख्या के साथ "सीरियाई लोगों को अब इस संकट के क्षेत्र में फैलाव के ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है, जो आग में और घी डाल रहा है."

बदतर होती स्थिति

गेयर पैडरसन ने कहा कि पिछले सप्ताहों में पूरे सीरिया भर में अनेक हवाई हमले हुए हैं, जिनमें इसराइल का हाथ ना जाता है, और इन हमलों के कारण, राजधानीदमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डे संचालन के योग्य नहीं बचे हैं. 

उन्होंने कहा, "वर्तमान में, केवल लताकिया हवाईअड्डा ही संचालित है जिससे नागरिक हवाई यातायात और संयुक्त राष्ट्र मानवीय अभियान दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं."

सीरिया दूत ने कहा किइसके अलावा, सीरिया के दक्षिणी इलाक़े से इसराइल द्वारा क़ाबिज़ सीरियाई गोलान पहाड़ियों के ऊपर से, इसराइल की ओर मिसाइलें दागे जाने और पूर्वोत्तर सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर लगभग रोज़ाना हमलों की अनेक ख़बरें मिली हैं..

संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा, "और इसके समानान्तर, सीरिया के सभी इलाक़ों में हिंसा जारी है और कुछ मामलों में, एक बार फिर बढ़ रही है, जिसमें आम लोगों के हताहत होने की चिन्ताजनक ख़बरें हैं."

'अधिकतम संयम' की आवश्यकता

सीरिया दूत गेयर पैडरसन ने सीरियाई और ग़ैर-सीरियाई - सभी पक्षों से "अधिकतम संयम बरतने की तत्काल आवश्यकता" पर ज़ोर देते हुए कहा कि किसी को भी "ख़ुद को इस धोखे मे" नहीं रखना चाहिए कि जारी हिंसा वृद्धि की यह चिन्ताजनक नई सामान्य स्थिति, किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती है.

उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा, "पहले से ही बेहद नाज़ुक हालात में, किसी भी बड़ी हिंसा वृद्धि, के विनाशकारी परिणाम होंगे..."

उन्होंने सभी पक्षों से, अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून के पूर्ण अनुपालन के तहत काम करने का आहवान किया जिससे आम लोगों और नागरिक बुनियादी ढाँचे की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

उन्होंने कहा,"हमें राष्ट्रव्यापी युद्धविराम और सुरक्षा परिषद द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों का मुक़ाबला करने के लिए, एक सहयोगी दृष्टिकोण की दिशा में बढ़त के लिए, सीरिया में निरन्तर तनाव कम करने की आवश्यकता है." 

अस्थिर यथास्थिति

गेयर पैडर्सन ने इस पहलू को रेखांकित किया कि ज़मीनी स्तर पर चुनौतियाँ "संघर्ष के लक्षण हैं जिन्हें कोई भी पक्ष या पक्षों का मौजूदा समूह अकेले हल नहीं कर सकता". 

उन्होंने एक एक ऐसी राजनैतिक प्रक्रिया की आवश्यकता पर बल दिया जिससे "राजनैतिक समाधान की दिशा में वास्तविक प्रगति" हो.

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने निष्कर्षतः कहा कि जैसे-जैसे वर्ष 2023 की समाप्ति निकट आ रही , विरोध प्रदर्शनों सहित बढ़ती हिंसा और हताशा, "हमें याद दिला रहे हैं कि यथास्थिति टिकाऊ नहीं है".

उन्होंने कहा, “यह स्थिति अस्वीकार्य है, और इस संघर्ष को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. इससे यह भी पता चलता है कि आंशिक दृष्टिकोण से सीरियाई लोगों की निराशा की गहराई का हल निकालना या संघर्ष को स्थाई रूप से नियंत्रित करना सम्भव नहीं है”.