वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: 100 से अधिक इलाक़ों में सिलसिलेवार हमले, यूएन ने की निन्दा

यूक्रेन के ह्रोज़ा में हमले के बाद, यूएन एजेंसियाँ ज़रूरतमन्दों को सहायता प्रदान कर रही हैं.
© UNOCHA/Saviano Abreu
यूक्रेन के ह्रोज़ा में हमले के बाद, यूएन एजेंसियाँ ज़रूरतमन्दों को सहायता प्रदान कर रही हैं.

यूक्रेन: 100 से अधिक इलाक़ों में सिलसिलेवार हमले, यूएन ने की निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

यूक्रेन सरकार ने शुक्रवार को बताया कि रूस ने पिछले दो दिनों में देश के क़रीब आधे क्षेत्रों में, 100 से अधिक यूक्रेनी नगरों पर बमबारी की है, जिनमें से अनेक इलाक़े लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर हैं. संयुक्त राष्ट्र ने हमलों की इस नई लहर की निन्दा की है और कहा है कि साझेदार संगठनों के साथ मिलकर आम लोगों तक सहायता पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचों पर हमलों की इस नई लहर की कड़ी निन्दा की है. 

यूक्रेन में मानवीय राहत मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, X, पर अपने एक सन्देश में कहा कि यूक्रेन में आम लोग अब भी युद्ध की भयावहता में जीवन गुज़ार रहे हैं. 

Tweet URL

“ऊर्जा केन्द्रों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रोज़मर्रा के हमलों ने, अग्रिम मोर्चे के नज़दीक और देश के अन्य हिस्सों में रह रहे लाखों लोगों के लिए तबाही के अलावा कुछ नहीं छोड़ा है.”

इन हमलों में आम नागरिक हताहत हुए हैं, जिनमें बच्चे भी हैं और रिहायशी व वाणिज्यिक इमारतों को नुक़सान पहुँचा है.

यूएन प्रवक्ता ने न्यूयॉर्क में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संयुक्त राष्ट्र, हिंसा में तेज़ी आने और सर्दी के मौसम से पहले देश भर में नागरिक आबादी के लिए उपजने वाले ख़तरे के प्रति चिन्तित है.

उन्होंने दोहराया कि आम नागरिकों और नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमले, अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानूनों के तहत निषिद्ध हैं और उन्हें तुरन्त रोका जाना होगा.

यूएन मानवीय राहत एजेंसियों के अनुसार, इन हमलों में ऊर्जा केन्द्रों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. दक्षिणी यूक्रेन में ख़ेरसॉन और पूर्व में दोनेत्स्क क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित हुआ है.

ख़ारकीव शहर पर भी गुरूवार रात हमला हुआ. यूएन से साझेदार संगठनों ने घरों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित लोगों के लिए मनोसामाजिक समर्थन और आश्रय के लिए ज़रूरी व्यवस्था की है.

आम नागरिकों के लिए सहायता

यूएन प्रवक्ता के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ अपने साझेदार संगठनों के साथ मिलकर, अग्रिम मोर्चों पर स्थित इलाक़ों में लोगों क लिए ज़रूरी सहायता पहुँचा रही हैं. 

इस क्रम में, एक अन्तर-एजेंसी मानवतावादी क़ाफ़िले ने ज़ैपोरिझिझिया क्षेत्र के ओरिखिव शहर में क़रीब डेढ़ हज़ार लोगों के लिए अहम सहायता वितरित की है. 

इस वर्ष अब तक, यूएन और साझेदार संगठन ज़ैपोरिझिझिया क्षेत्र में लड़ाई के अग्रिम मोर्चे वाले इलाक़ों में रहने वाले समुदायों के लिए 14 क़ाफ़िलों में 30 हज़ार से अधिक लोगों तक मदद पहुँचा चुके हैं.

अब तक कुल मिलाकर 96 मानवतावादी क़ाफ़िलों के ज़रिये अग्रिम मोर्चे वाले इलाक़ों में सहायता प्रदान की गई है. सर्दी के मौसम से पहले, यूएन मानवीय राहतकर्मी अहम सामग्री, जैसेकि थर्मल कम्बल, गद्दे, और हीटर वितरित करने में जुटे हैं. 

उन्होंने यूक्रेन में अगले वर्ष मार्च तक 17 लाख से अधिक लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए 43.5 करोड़ डॉलर की अपील की है.