वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इसराइल-फ़लस्तीन टकराव: प्रमुख घटनाओं का झरोखा

फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में एक लड़का, एक अस्थाई आश्रय स्थल में, कम्बल ले जाते हुए.
UNICEF
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में एक लड़का, एक अस्थाई आश्रय स्थल में, कम्बल ले जाते हुए.

इसराइल-फ़लस्तीन टकराव: प्रमुख घटनाओं का झरोखा

शान्ति और सुरक्षा

मध्य पूर्व में इसराइल और फ़लस्तीन के दरम्यान, अनेक दशकों से हिंसक युद्ध जारी है जिसकी जड़ें 1948 तक पहुँचती हैं, जब इसराइल नामक देश की स्थापना हुई थी और उस समय लाखों फ़लस्तीनियों को उनकी भूमि से बेदख़ल करके अन्य स्थानों (देशों) को विस्थापित कर दिया गया था. 1967 के मध्य पूर्व के बाद, इसराइल ने कुछ फ़लस्तीनी इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया था जिनमें ग़ाज़ा, पश्चिमी तट और येरूशेलम के कुछ हिस्से शामिल हैं. इस विवाद की एक संक्षिप्त समय-रेखा...