वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इसराइल पर घातक हमलों की निन्दा, संयम बरते जाने का आग्रह

संंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Eskinder Debebe
संंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

इसराइल पर घातक हमलों की निन्दा, संयम बरते जाने का आग्रह

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को ग़ाज़ा पट्टी के नज़दीक स्थित इसराइली शहरों व आबादियों पर किए गए हमलों की कठोर निन्दा की है, जिनमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यूएन के शीर्ष अधिकारियों ने सभी पक्षों से आग्रह किया है कि हिंसक टकराव को और भड़कने से रोकना होगा और आम नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित की जानी होगी. ग़ाज़ा में जवाबी इसराइली कार्रवाई में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुक़सान होने की ख़बर है. 

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने शनिवार को बताया कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने वक्तव्य में इसराइली शहरों पर हमास द्वारा किए गए हमलों की कठोर निन्दा की है. “इन हमलों में अब तक अनेक इसराइली नागरिकों की जान गई है और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं.” बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिए जाने की ख़बर है. 

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) ने बताया है कि हमास संगठन ने शनिवार को ग़ाज़ा पट्टी से इसराइल में पाँच हज़ार से अधिक रॉकेट दागे. ग़ाज़ा स्थित यूएन एजेंसी के अनुसार इन हमलों के जवाब में, इसराइली सरकार ने देश में युद्ध के हालात होने की घोषणा की है और अपने रिज़र्व सैनिकों को बुलाया है.

Tweet URL

इसराइली सैन्य बलों ने ‘लौह तलवार’ (Iron Sword) नामक सैन्य अभियान छेड़ दिया है और ग़ाज़ा पट्टी पर हवाई, भूमि और समुद्री मार्ग से हमले किए गए हैं. ग़ाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 232 लोगों की मौत हुई है और 1,697 लोग घायल हुए हैं. 

कम से कम 20 हज़ार घरेलू विस्थापितों ने ग़ाज़ा पट्टी के सभी इलाक़ों में यूएन एजेंसी द्वारा संचालित 44 स्कूलों में शरण ली हैं. 

महासचिव गुटेरेश ने आम नागरिकों पर हमले किए जाने और उनके अपने घरों में बंधक बना लिए जाने पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है. उन्होंने नागरिक आबादी की सुरक्षा के लिए गहरी चिन्ता व्यक्त की है और अधिकतम संयम बरते जाने का आग्रह किया है.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने सभी पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और बंधकों को जल्द से जल्द रिहा किए जाने की अपील की है.

यूएन प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा है कि हिंसा, इस टकराव का समाधान प्रदान नहीं कर सकती है और केवल बातचीत के ज़रिये ही दो-राष्ट्र समाधान और शान्ति को हासिल किया जा सकता है.

“ये आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए जघन्य हमले हैं और इन्हें तुरन्त रोका जाना होगा.”  

कूटनीति पर ज़ोर

यूएन प्रमुख के अनुसार, बड़े पैमाने पर टकराव से बचने के लिए सभी कूटनैतिक प्रयास किए जाने होंगे. “अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून के अनुरूप, आम नागरिकों का सम्मान व सुरक्षा, सदैव सुनिश्चित की जानी होगी.”

विशेष समन्वयक टॉर वैनेसलैंड ने सभी आम नागरिकों की सुरक्षा व कल्याण के प्रति गहरी चिन्ता व्यक्त की है और कहा कि इस ख़तरनाक कगार से हर किसी को वापिस लौटना होगा. 

उन्होंने बताया कि वह सभी सम्बद्ध पक्षों के साथ सम्पर्क में हैं, और इस घड़ी में अधिकतम संयम बरते जाने की आवश्यकता है. 

विशेष समन्वयक ने सभी पक्षों से आम नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित किए जाने की अपील की है.

‘भयावह’ असर 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) वोल्कर टर्क ने फ़लस्तीनी हथियारबन्द गुटों द्वारा इसराइल में ताबड़तोड़ रॉकेट दागे जाने पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है.  यूएन मानवाधिकार प्रमुख ने उन ख़बरों पर भी चिन्ता जताई है, जिनके अनुसार इसराइली नागरिकों को बंधक बना लिया गया है.

मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा कि इन हमलों का इसराइली नागरिकों पर भयावह असर हुआ है. “आम नागरिकों को, हमले में कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना होगा.”

बताया गया है कि इस हमले के जवाब में इसराइली सुरक्षा बलों ने घनी आबादी वाली ग़ाज़ा पट्टी में हवाई कार्रवाई की है, जिसमे कम से कम पाँच लोगों की मौत होने की ख़बर है.

यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने सभी पक्षों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है ताकि आम नागरिकों को हताहत होने से बचाया जा सके 

उन्होंने हिंसा पर तुरन्त विराम लगाने की अपील की है और सभी पक्षों व इस क्षेत्र में स्थित देशों से हालात और बिगड़ने से रोकने की अपील की है, ताकि और रक्तपात ना हो.