वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती को ‘अराजकता’ से बाहर निकालने के लिए, अन्तरराष्ट्रीय सहायता की दरकार

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में गैंग हमलों के कारण विस्थापित लोगों ने एक बॉक्सिंग ऐरीना में शरण ली हुई है.
© UNOCHA/Giles Clarke
हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में गैंग हमलों के कारण विस्थापित लोगों ने एक बॉक्सिंग ऐरीना में शरण ली हुई है.

हेती को ‘अराजकता’ से बाहर निकालने के लिए, अन्तरराष्ट्रीय सहायता की दरकार

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) वोल्कर टर्क ने हेती में राष्ट्रीय पुलिस को सहायता प्रदान करने और बढ़ती हिंसा व असुरक्षा से निपटने के लिए एक बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन मिशन गठित किए जाने की बात कही है.

उन्होंने गुरूवार को कहा कि हर दिन हेती के आम लोगों के लिए जीवन और कठिन हो रहा है, मगर यह ज़रूरी है कि हम हिम्मत ना हारें.

“उनकी परिस्थितियाँ निराशाजनक नहीं है. अन्तरराष्ट्रीय समर्थन व संकल्प के साथ, हेती के लोग इस गम्भीर असुरक्षा से निपट सकता है, और इस अराजकता से बाहर रास्ता ढूंढ सकता है.”

1 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 के दौरान, कम से कम दो हज़ार 439 लोगों की मौत हुई है, 902 घायल हुए हैं, और 951 को अगवा किया गया है.

Tweet URL

मानवाधिकार उच्चायुक्त की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार हिंसा में आई तेज़ी की वजह से अब राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के लगभग सभी इलाक़े प्रभावित है, जिनमें से कुछ को पहले अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता था. 

इस रिपोर्ट में हेती में मानवाधिकारों की स्थिति की पड़ताल की गई है, और एक बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन मिशन की तैनाती पर ज़ोर दिया गया है. 

यूएन विशेषज्ञों के अनुसार, इससे संगठित अपराधों, हथियारबन्द गैंग और हथियार, ड्रग्स व मानव तस्करों का मुक़ाबला करने में मदद मिलेगी.

हेती में मानवाधिकारों की स्थिति पर उच्चायुक्त द्वारा नामित विशेषज्ञ, विलियम ओ’नील ने जून 2023 में हेती का दौरा किया था, और रिपोर्ट में उनके जाँच निष्कर्षों का विस्तार से उल्लेख किया गया है.

बन्दियों के लिए गम्भीर स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार, हेती में बन्दीगृह अमानवीय हैं और बन्दियों की मौजूदा स्थिति, कैरीबियाई देश में क़ानून के राज में निरन्तर हो रहे क्षरण को दर्शाता है.

जून 2023 के अन्त में, हेती के बन्दीगृहों में 11 हज़ार 810 बन्दी हैं, जो उनकी अधिकतम क्षमता के तीन गुना से अधिक है. इनमें 85 प्रतिशत से अधिक मुक़दमे की कार्रवाई का इन्तज़ार कर रहा है.

मानवाधिकार विशेषज्ञ विलियम ओ’नील ने अपनी हेती यात्रा के दौरान देखा कि पोर्त-ओ-प्रिन्स और उत्तरी शहर कैप-हेशन के केन्द्रीय कारागार में बन्दियों को बहुत भीड़भाड़ वाले कमरों में रखा गया है और उनके पास जल व शौचालय की सीमित सुलभता है.

रिपोर्ट के अनुसार, बन्दियों को दम घोंट देने वाले बदबूदार माहौल में, गंदगी के ढेर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है, और उन्हें सोने के लिए भी अपनी बारी का इन्तज़ार करना पड़ता है, चूंकि उनके पास पर्याप्त जगह नहीं है. 

ठोस उपायों पर बल

मानवाधिकार उच्चायुक्त टर्क ने कहा कि जिन्दगियाँ दाँव पर लगी हैं, समय बहुत क़ीमती हैं, और इस संकट की तात्कालिकता को समझते हुए जल्द क़दम उठाने होंगे.

रिपोर्ट में सुरक्षा हालात में स्थिरता लाने के लिए बहुराष्ट्रीय समर्थन मिशन गठित किए जाने पर बल दिया गया है.

साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि इस मिशन द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानूनों व मानकों का अनुपालन किया जाए. 

इसके अलावा, यौन शोषण व दुर्व्यवहार की रोकथाम करने, और कामकाज पर जानकारी प्रदान करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय निरीक्षण तंत्रों को उसमे शामिल किया जाना होगा.

हेती में सामाजिक-आर्थिक अवसरों को विकसित करने के लिए निवेश और राजसत्ता संस्थाओं को मज़बूती प्रदान करने को एक अहम प्राथमिकता बताया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, अपराधों व भ्रष्टाचार के दोषियों की जवाबदेही तय की जानी होगी,  और स्थानीय आबादी के लिए न्याय व सुरक्षा सुनिश्चित की जानी होगी.