वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

लीबिया: विनाशकारी बाढ़ के बाद, प्रभावित समुदायों तक सहायता पहुँचाने के प्रयास

लीबिया में विनाशकारी बाढ़ के बाद, डेरना में राहत कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
© UNHCR/Ahmed Al Houdiri
लीबिया में विनाशकारी बाढ़ के बाद, डेरना में राहत कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.

लीबिया: विनाशकारी बाढ़ के बाद, प्रभावित समुदायों तक सहायता पहुँचाने के प्रयास

मानवीय सहायता

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मानवीय राहतकर्मी अभूतपूर्व बाढ़ की चपेट में आए इलाक़ों में प्रभावित समुदायों तक अति-आवश्यक सहायता पहुँचाने के कार्य में जुटे हैं. अब तक इस आपदा में 11 हज़ार से अधिक लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 हज़ार से अधिक लोग लापता बताए गए हैं.

पिछले सप्ताहांत, यूएन एजेंसी कर्मचारियों ने डेरना, शाहत, सोउसा और अल बायदा समेत अन्य बाढ़ प्रभावित इलाक़ों के लिए चिकित्सा आपूर्ति, भोजन, जल शोधन किट और आश्रय व्यवस्था के लिए सामान को रवाना किया है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी टीम की प्रमुख राना क्सैफ़ी ने डेरना में हालात को भयावह बताया है.

डेरना के बाहरी इलाक़ों में स्थित दो बाँध ध्वस्त हो गए, जिसके बाद शहर की सड़कों पर बाढ़ के तेज़ बहाव ने पूरी इमारतों को समुद्र की ओर धकेल दिया.

Tweet URL

“डेरना की ओर आते समय मैंने जो कुछ देखा, उसे मैं बयाँ नहीं कर सकती हूँ: सड़कों दो हिस्सों में विभाजित हैं, पर्वतों से विशाल चट्टानें, तटीय इलाक़ों तक पहुँची, जिससे घर ध्वस्त हो गए.”

लीबिया के रैड क्रेसेंट के अनुसार अब तक 11 हज़ार से अधिक लोगों के इस आपदा में मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दस हज़ार से अधिक लापता बताए गए हैं.

बताया गया है कि इस आपदा से पहले शहर की आबादी डेढ़ लाख थी, जिसमें से अब तक 30 हज़ार से अधिक लोगों के विस्थापित होने का समाचार है.

स्वास्थ्य संकट की रोकथाम 

यूएन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम, अन्य स्थानीय अधिकारियों और साझेदार संगठनों के साथ मिलकर, बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में बीमारियों को फैलने से रोकने के प्रयास कर रही हैं.

यह इसलिए ज़रूरी है चूँकि बीमारियों के प्रकोप से दूसरा विनाशकारी संकट उभर सकता है. लीबिया में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रतिनिधि डॉक्टर अहमद ज़ोइतेन ने इसे एक विकराल आपदा क़रार दिया है.

यूएन एजेंसी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में भंडारण केन्द्र से लगभग 29 मीट्रिक टन मेडिकल आपूर्ति को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना किया है. 

डॉक्टर ज़ोइतेन ने इस आपदा में हज़ारों की संख्या में लोगों की जान जाने पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने पीड़ितों के परिजनों और सभी प्रभावित समुदायों के प्रति अपनी सम्वेदना व्यक्त की है.

उन्होंने पूर्वी लीबिया में बाढ़ प्रभावित आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक समर्थन को तुरन्त प्रदान करने का संकल्प जताया है.

आपात राहत अपील

यूएन एजेंसियों ने राहत प्रयासों के लिए सात करोड़ 14 लाख डॉलर की आपात मानवीय अपील जारी की है. वहीं, केन्द्रीय आपात कार्रवाई कोष से जीवनदायी सहायता व संरक्षण प्रयासों के लिए एक करोड़ डॉलर की धनराशि जारी की जा चुकी है.

सितम्बर से दिसम्बर की अवधि की शुरुआती अवधि के दौरान, औचक सहायता अपील के ज़रिये सर्वाधिक निर्बल ढाई लाख लोगों को राहत पहुँचाने के प्रयास किए जाएंगे, जबकि कुल ज़रूरतमन्दों की संख्या आठ लाख 84 हज़ार से अधिक है.

मानवीय राहत मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) के अनुसार, आपात स्वास्थ्य देखभाल, जल एवं साफ़-सफ़ाई, भोजन, मलबा हटाने के लिए भारी उपकरणों समेत अन्य ज़रूरतों को चिन्हित किया गया है.