तूफ़ान मेलिसा की कैरीबियाई क्षेत्र में ख़तरनाक दस्तक, 16 लाख बच्चों पर जोखिम
तूफ़ान मेलिसा के, मूसलाधार बारिश और तूफ़ानी हवाओं के साथ कैरीबियाई क्षेत्र में विनाशकारी दस्तक देने की आशंका है, जिससे कम से कम 16 लाख बच्चों के लिए ख़तरा उत्पन्न हो रहा है. इस क्षेत्र के जमैका, हेती और आसपास के द्वीपों में परिवार बाढ़, भूस्खलन और व्यापक व्यवधान का सामना करने के लिए कमर कस रहे हैं.