वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग्रीस के जंगलों में भीषण आग, बच्चों की सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह

तेज़ हवाओं और ऊँचे तापमान के कारण जंगलों में लगी आग ने, ग्रीस की राजधानी एथेंस के कुछ इलाक़ों को अपनी चपेट में लिया. (फ़ाइल)
© Unsplash/Anasmeister
तेज़ हवाओं और ऊँचे तापमान के कारण जंगलों में लगी आग ने, ग्रीस की राजधानी एथेंस के कुछ इलाक़ों को अपनी चपेट में लिया. (फ़ाइल)

ग्रीस के जंगलों में भीषण आग, बच्चों की सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने ग्रीस के जंगलों में धधक रही आग की चपेट में आए बच्चों के लिए तत्काल सहायता सुनिश्चित किए जाने की पुकार लगाई है. वर्ष 2000 के बाद पहली बार योरोप में इतने बड़े पैमाने पर ऐसी आपदा का सामना करन पड़ा है.

Tweet URL

समाचार माध्यमों के अनुसार, रिकॉर्ड तापमान और तेज़ हवाओं के कारण, जुलाई महीने में देश के वनों में आग ने गहन रूप धारण किया, जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दो बच्चे भी हैं, जो वहाँ शरण की तलाश में पहुँचे थे. 

ग्रीस के पूर्वोत्तर में स्थित डाडिया नामक राष्ट्रीय वन क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने 22 अगस्त को 18 शव बरामद किया, जिनमें से सभी शरणा की तलाश करने वाले लोग बताए गए हैं. पिछले गुरूवार को 19वाँ शव बरामद किया गया.

एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2022 के अन्त तक ग्रीस में 86 हज़ार से अधिक शरणार्थियों और शरण की तलाश कर रहे लोगों ने आश्रय लिया हुआ है.

इनमें यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों की संख्या लगभग 25 प्रतिशत बताई गई है. 

‘सब कुछ खो दिया’

ग्रीस में यूनीसेफ़ के प्रतिनिधि ग़स्सन ख़लील ने बताया कि इस बच्चे इस आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. “उन्होंने अपने घर खो दिए हैं, परिवारों की आजीविका ख़त्म हो गई है, और कुछ ने अपना जीवन खो दिया है.”

यूनीसेफ़ के वरिष्ठ अधिकारी ने इस आपदा से प्रभावित हुए और राहत कार्य में जुटे लोगों के प्रति अपनी सम्वेदना प्रकट की है.

अनेक बच्चों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विशेष रूप से आग फैलने की वजह से उपजे वायु प्रदूषण के कारण. 

यूनीसेफ़, स्थानीय प्रशासन और अन्य मानवीय सहायता साझेदार संगठनों के साथ मिलकर बच्चों और उनके परिजनों को समर्थन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है. 

इस क्रम में उनके लिए चिकित्सा आपूर्ति, अति-आवश्यक सामग्री और मनोसामाजिक समर्थन सुनिश्चित किया गया है.

अभूतपूर्व आपदा

समाचार माध्यमों के अनुसार, अगले 48 घंटों में नए सिरे से आग लगने या फिर पहले से ही धधक रही आग के और उग्र हो जाने का जोखिम है.

इन लपटों की वजह से अब तक 155 हज़ार हैक्टेयर वन भूमि, कृषि क्षेत्र और शहरी भूमि बर्बाद हो गए हैं, जोकि आकार में न्यूयॉर्क शहर से दोगुना है.

एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें 30 हज़ार बच्चे हैं.

यूनीसेफ़ ने बताया कि उत्तरी ग्रीस में आग की लपटें जब एक चिकित्सा केन्द्र तक पहुँच गईं, तो गहन देखभाल कक्ष में भर्ती 11 नवजात शिशुओं को नाव के ज़रिये एक अस्थाई अस्पताल में भर्ती कराया गया.