वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

निजेर में 'सत्ता-विद्रोह' के बीच, संयुक्त राष्ट्र मुस्तैद और प्रतिबद्ध

निजेर में महिलाओं को, कम पोषित बच्चों को, पर्याप्त व समुचित भोजन ग्रहण कराने के लिए, संयुक्त राष्ट्र से सहायता.
© WFP/Evelyn Fey
निजेर में महिलाओं को, कम पोषित बच्चों को, पर्याप्त व समुचित भोजन ग्रहण कराने के लिए, संयुक्त राष्ट्र से सहायता.

निजेर में 'सत्ता-विद्रोह' के बीच, संयुक्त राष्ट्र मुस्तैद और प्रतिबद्ध

शान्ति और सुरक्षा

निजेर में संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी ने शुक्रवार को, न्यूयॉर्क में पत्रकारों को नवीनतम जानकारी देते हुए बताया है कि देश में इस सप्ताह सैन्य तख़्तापलट के प्रयास के मद्देनज़र, मानवीय सहायता अभियान, विकास समर्थन व शान्ति कार्यक्रम बदस्तूर जारी हैं.

निजेर में संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाहक रैज़िडैंट कोऑर्डिनेटर और मानवीय सहायता संयोजक निकोल कोउवास्सी ने, देश की राजधानी नियामेय से मुख़ातिब हो कर ये जानकारी दी. 

उससे कुछ ही घंटा पहले, उन सैन्य जनरलों ने देश का नियंत्रण अपने हाथों में लेने की घोषणा की, जिनके सैनिकों ने, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति को बन्धक बनाया था.

निकोल कोउवास्सी ने धरातल पर मौजूद यूएन एजेंसियों की तरफ़ से, राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम के ख़िलाफ़ बुधवार को हुए इस सत्ता-विद्रोह के प्रयास की, यूएन महासचिव द्वारा की गई निन्दा को दोहराया. 

ऐसी ख़बरें हैं कि राष्ट्रपति को उनके घर पर ही नज़रबन्द रखा गया है.

एक ‘कठिन स्थिति’

निकोल कोउवास्सी ने निजेर में मौजूदा “कठिन स्थिति” पर चिन्ता व्यक्त की, जहाँ 43 लाख लोग, सत्ता विद्रोह के इस प्रयास से पहले ही, सहायता पर निर्भर थे, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएँ और बच्चे हैं.

उन्होंने बताया कि 30 लाख से अधिक लोग, खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, जबकि देश में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जारी 53 करोड़ 40 लाख डॉलर की अपील के जवाब में, केवल 30 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हुई है. 

निकोल कोउवास्सी ने और अधिक समर्थन की पुकार लगाई है. 

संयुक्त राष्ट्र और अन्तरराष्ट्रीय सहायता संगठनों ने, इस संकट के बावजूद सहायता नहीं रोकी है. अलबत्ता, यूएन मानवीय सहायता वायु सेवा (UNHAS) की विमान उड़ानें, वायु क्षेत्र के बन्द होने के कारण, अस्थाई रूप से स्थगित की गई हैं.

निकोल कोउवास्सी ने कहा, “तमाम मानवीय सहायता और विकास साझीदार निजेर की निर्बल आबादी की सहायता करने के लिए मुस्तैद और प्रतिबद्ध हैं, जो जलवायु मुद्दों, आर्थिक व सुरक्षा झटकों के बीच, बहुत उच्च मानवीय और विकास ज़रूरतों के मिश्रण से प्रभावित हैं.”

'सहायता कभी नहीं रुकी'

निजेर में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के निदेशक जियाँ नोएल जेंटाइसल ने पुष्टि की है कि धरातल पर मानवीय सहायता अभियान जारी है और ये सहायता कभी नहीं रुकी है.

यूएन खाद्य सहायता एजेंसी, निजेर में नक़दी सहायता और खाद्य सहायता लगातार मुहैया करा रही है और ये सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्थिति का आकलन करती रहेगी कि उसके कर्मचारी और साझीदार, ज़रूरतमन्द लोगों तक सुरक्षित तरीक़े से पहुँच बनाए रखें.

उन्होंने कहा, “अगर केवल सुरक्षा की कोई मुद्दा रहा तो हम कुछ निश्चित इलाक़ों में सहायता अभियान, सम्भवतः अस्थाई रूप से स्थगित करेंगे.”