वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

निजेर में संवैधानिक व्यवस्था बहाली के लिए, यूएन दूत प्रयासरत

मोज़ाम्बीक़ के लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ, पश्चिम अफ्रीका व सहेल के लिए, संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि हैं.
UN News Portuguese
मोज़ाम्बीक़ के लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ, पश्चिम अफ्रीका व सहेल के लिए, संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि हैं.

निजेर में संवैधानिक व्यवस्था बहाली के लिए, यूएन दूत प्रयासरत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा है कि पश्चिम अफ़्रीका के लिए, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ ने, निजेर में सैन्य तख़्तापलट के प्रयास की कड़ी निन्दा को दोहराया है.

लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ, रविवार को, इस संकट पर, पश्चिमी अफ़्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय - ECOWAS द्वारा नाईजीरिया के अबूजा में आयोजित असाधारण बैठक में शिरकत करने के लिए मौजूद थे.

संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने न्यूयॉर्क में कहा, “विशेष दूत लियोनार्डो सान्तोस सिमाओ, निजेर में संवैधानिक व्यवस्था और देश में लोकतांत्रिक उपलब्धियों की बहाली के इरादे से, सभी साझीदारों के साथ विचार-विमर्श जारी रखेंगे.”

ECOWAS की बैठक में, सदस्य देशों ने, निजेर के राष्ट्रपति मोहम्मद बेज़ौम की तत्काल रिहाई की मांग की.

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति को उनके ही कुछ सुरक्षा गार्ड़ों ने, 26 जुलाई को उनके सरकारी निवास पर बन्धक बना लिया था.

ECOWAS के सदस्य देशों ने धमकी दी है कि अगर राष्ट्रपति को एक सप्ताह के भीतर बहाल नहीं किया जाता है तो “सभी आवश्यक उपाय” किए जाएंगे, जिनमें बल प्रयोग का उपाय भी शामिल होगा.

15 सदस्य देशों वाले इस क्षेत्रीय संगठन ने, निजेर के साथ व्यावसायिक और वित्तीय लेनदेन भी स्थगित कर दिया है और देश के साथ वायु व ज़मीनी सीमाएँ बन्द कर दी हैं.

यूएन सहायता जारी

विशेष दूत सिमाओ, पश्चिम अफ़्रीका व सहेल क्षेत्र के लिए यूएन कार्यालय (UNOWAS) के अध्यक्ष भी हैं. 

उन्होंने निजेर में बल प्रयोग के ज़रिए, सत्ता हथियाए जाने और लोकतांत्रिक सरकार, शान्ति व देश में स्थिरता को कमज़ोर किए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है.

उन्होंने कहा, “निजेर में सरकार में असंवैधानिक तरीक़े से बदलाव ने, लिप्ताको गौरमा इलाक़े में सुरक्षा स्थिति को बदतर बना दिया है और पूरे क्षेत्र में भी नाज़ुक स्थित उत्पन्न कर दी है.”

विशेष दूत सिमाओ ने कहा कि निजेर में यूएन टीम, देश में निर्बल हालात वाले लोगों की सहायता करना जारी रखे हुए है.

उन्होंने, निजेर के लोगों की मदद करने की ख़ातिर, ECOWAS के निकट सहयोग से काम करने के लिए, उनके कार्यालय और पूरी यूएन प्रणाली की प्रतिबद्धता को दोहराया.