वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

WHO: हर साल 87 लाख जीवन, तम्बाकू सम्बन्धित बीमारियों से मौत के शिकार

धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या में, दुनिया भर में कमी दर्ज की गई है.
© Unsplash/Possessed Photograph
धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या में, दुनिया भर में कमी दर्ज की गई है.

WHO: हर साल 87 लाख जीवन, तम्बाकू सम्बन्धित बीमारियों से मौत के शिकार

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को कहा है कि ये समाचार स्वागत योग्य है कि दुनिया भर में हर 10 में से लगभग 7, लोग यानि कुल 5 अरब 60 करोड़ आबादी, तम्बाकू सेवन के ख़तरों को रोकने वाले उपायों से संरक्षित हैं, मगर इस सुखद समाचार के बावजूद, अब भी हर साल लगभग 87 लाख लोगों की ज़िन्दगी, तम्बाकू सम्बन्धित बीमारियाँ ख़त्म कर देती हैं.

संगठन (WHO) ने, तम्बाकू नियंत्रण के लिए इस स्वास्थ्य एजेंसी के तमाम उपाय MPOWER लागू करने के लिए, मॉरीशस और नैदरलैंड की प्रशंसा भी की है. 

संगठन ने कहा है कि ये लक्ष्य अभी तक केवल ब्राज़ील और तुर्कीये ने पूरा किया था.

संगठन का कहना है कि 44 देशों में लगभग 2 अरब 30 करोड़ लोग, तम्बाकू नियंत्रण उपायों के दायरे से अब भी बाहर हैं जिससे उन्हें बीमारियाँ होने और लत के आर्थिक बोझ की चपेट में आने का जोखिम है.

यूएन एजेंसी ने एक नई रिपोर्ट में आगाह करते हुए कहा है कि ये एक वास्तविकता है कि तम्बाकू सेवन अब भी सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों में से एक बना हुआ है. इसके बावजूद 53 देशों में धूम्रपान पर पूर्ण प्रतिबन्ध अब भी लागू नहीं है. 

अप्रत्यक्ष धूम्रपान यानि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले धूम्रपान के आसपास होने के कारण भी हर साल दुनिया भर में लगभग 13 लाख लोग अपनी ज़िन्दगी गँवा देते हैं.

टैड्रॉस की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने तम्बाकू सेवन पर प्रतिबन्ध बढ़ाने के अधिक प्रयासों की पुकारों का नेतृत्व करते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में हो रही प्रगति, इलैक्ट्रॉनिक सिगरेट को परम्परागत सिगरेट का विकल्प बताकर उसके आक्रामक प्रोत्साहन के कारण, कमज़ोर पड़ रही है.

उन्होंने कहा, “युवजन, और ऐसे लोग जिन्होंने तीत में कभी भी धूम्रपान नहीं किया, उनके विशेष रूप में निशाना बनाया जा रहा है.”

“दरअसल, ई-सिगरेट, उनका प्रयोग करने वालों और उनके आसपास मौजूद रहने वाले – दोनों ही तरह के लोगों के लिए हानिकारक हैं, ख़ासतौर से अगर इनका प्रयोग चारदावारी के भीतर किया जाए.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आँकड़ों के अनुसार दुनिया भर में हर साल तम्बाकू उत्पादों के सेवन से लगभग 87 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
Unsplash/Sebastiaan Stam

कर (Tax) का मामला

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने और अधिक लोगों को तम्बाकू से बचाने के लिए, MPOWER तम्बाकू नियंत्रण उपायों में, अप्रत्यक्ष तम्बाकू सेवन के बारे में और तम्बाकू सेवन छोड़ने के लिए, परामर्श व तरीक़े सुझाए गए हैं. इनमें तम्बाकू सेवन के बारे में चेतावनियाँ, विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रायोजित करने पर प्रतिबन्ध के बारे में जानकारी के साथ-साथ, तम्बाकू पर टैक्स बढ़ाने के बारे में भी जानकारी मुहैया कराई गई है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि तम्बाकू नियंत्रण की अन्य प्रभावकारी सिफ़ारिशों में, धूम्रपान मुक्त क्षेत्रों को प्रोत्साहन देना भी शामिल है ताकि लोग स्वच्छ वायु में साँस ले सकें और अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे धूम्रपान की चपेट में आने से होने वाले जानलेवा नुक़सान से बच सकें.

संगठन का कहना है कि ये उपाय लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू सेवन छोड़ने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं, साथ ही धूम्रपान करने को एक सामान्य बात समझने और युवजन को इस लत से दूर रहने में भी मदद कर सकते हैं.