वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सूडान: हिंसक टकराव के 100 दिन, शरणार्थियों के लिए गहराता संकट

चाड में एड्रे शरणार्थी शिविर में WFP द्वारा भोजन वितरित किया जाता है.
© WFP/Julian Civiero
चाड में एड्रे शरणार्थी शिविर में WFP द्वारा भोजन वितरित किया जाता है.

सूडान: हिंसक टकराव के 100 दिन, शरणार्थियों के लिए गहराता संकट

प्रवासी और शरणार्थी

सूडान में परस्पर विरोधी सैन्य बलों के बीच हिंसक टकराव को शुरू हुए 100 दिन बीत चुके हैं, जिसकी छाया में लाखों लोग, विशेष रूप से बच्चे व महिलाएँ, अपने घरों से विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक स्वास्थ्य व अन्य अति-आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. यूएन शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) और साझेदार संगठन एक साथ मिलकर, इस मानवीय संकट से निपटने हेतु जीवनरक्षक सहायता पहुँचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं और उन्होंने सुरक्षित स्थान की तलाश में जान बचाकर भाग रहे लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र हिंसा पर तुरन्त विराम लगाए जाने का आग्रह किया है. (वीडियो)