वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

घाना की शान्तिरक्षक को, यूएन सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार

ऐबयेई में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम सुरक्षा बल UNISFA में घाना की प्लाटून कमांडर कैप्टेन सिसिलिया, बच्चों में मिठाई बाँटते हुए.
UNISFA
ऐबयेई में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम सुरक्षा बल UNISFA में घाना की प्लाटून कमांडर कैप्टेन सिसिलिया, बच्चों में मिठाई बाँटते हुए.

घाना की शान्तिरक्षक को, यूएन सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार

शान्ति और सुरक्षा

ऐबयेई में, संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम सुरक्षा बल में तैनात, घाना की एक यूएन शान्तिरक्षक कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह को वर्ष 2022 के संयुक्त राष्ट्र के सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार के लिए चुना गया है.

संयुक्त राष्ट्र के शान्ति अभियानों के विभाग – DPO की मंगलवार क जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 32 वर्षीय कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह ऐबयेई में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम सुरक्षा बल – UNISFA में, मार्च 2022 से सेवारत हैं.

कैप्टेन सिसिलिया घाना सम्पर्क प्लाटून की कमांडर हैं और उन्हें ये पुरस्कार गुरूवार, 25 मई को अन्तरराष्ट्रीय शान्तिरक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में, यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश प्रदान करेंगे.

ऐबयेई सूडान और दक्षिण सूडान के बीच एक विवादित और संसाधन समृद्ध क्षेत्र है, जिस पर दोनों ही देश अपना दावा करते हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ऐबयेई में, वर्ष 2011 में शान्तिरक्षकों की तैनाती को स्वीकृति दी थी, जब दक्षिण सूडान द्वारा अपनी स्वतंत्रता की औपचारिक घोषणा से पहले ही तनाव बढ़ गया था.

ऐबयेई में यूएन अन्तरिम सुरक्षा बल (UNISFA), वर्ष 2011 के समझौते के समर्थन में, पुलिस सेवा की क्षमता मज़बूत करने और मानवीय सहायता की आपूर्ति, सहायता कर्मियों के निर्बाध आवागन को आसान बनाने, और जोखिम का सामना कर रहे आम लोगों को संरक्षण मुहैया कराने के लिए काम करता है.

‘रास्ता दिखाना’

संयुक्त राष्ट्र का (वार्षिक) सैन्य लैंगिक पैरोकार 2016 में शुरू किया गया था, जो महिलाओं, शान्ति व सुरक्षा पर, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1325 के सिद्धान्तों को बढ़ावा देने में, किसी एक शान्तिरक्षक के समर्पण और प्रयासों को पहचान देता है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है, “प्रस्ताव 1325 याद दिलाता है कि हमारी महिला शान्तिरक्षक, ना केवल वैश्विक शान्ति व सुरक्षा को समर्थन दे रही हैं, बल्कि वो रास्ता भी दिखा रही हैं. किसी भी नज़रिए से, घाना की कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह, उसी तरह की नेत्रियों में से एक हैं.”

“कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह ने हर मोर्चे पर ये सुनिश्चित करने के नए मानक स्थापित किए हैं कि हमारे तमाम शान्तिरक्षा अभियानों में, महिलाओं की ज़रूरतों और चिन्ताओं पर अमल हो.”

UNOSFA में तैनात घाना की प्लाटून कमांडर कैप्टेन सिसिलिया, जिन्हें 2022 के यूएन सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार के लिए चुना गया है.
UNISFA

‘एक पुरस्कार – हम सभी के लिए’

कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह ने इस पुरस्कार के लिए अपना नाम चुने जाने पर आभार प्रकट किया है, जिसे उन्होंने अपनी प्लाटून के सदस्यों की ओर इशारा करते हुए, “हम सभी के लिए एक पुरस्कार” क़रार दिया है.

प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार, कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह लैंगिक समानता और समुदाय सम्पर्क की पैरोकार रही हैं और उन्होंने ये सुनिश्चित किया है कि 22 सदस्यों वाली उनकी प्लाटून, स्थानीय नेताओं के साथ-साथ महिलाओं और युवा समूहों तक नियमित पहुँच क़ायम रखे, ताकि समुदाय की चिन्ताओं और ज़रूरतों की बेहतर समझ हो, उनका समाधान निकाला जा सके. उनकी प्लाटून में पुरुष और महिलाएँ बराबर संख्या में हैं.

कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह ने, संयुक्त राष्ट्र के नागरिक सहयोगियों के साथ मिलकर, घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता, बाल देखभाल जैसे मुद्दों पर संगोष्ठियाँ भी आयोजित की हैं, जिनके परिणामस्वरूप समुदाय संरक्षण समितियों में महिलाओं की संख्या बढ़ी है, जोकि अतीत में पुरुष प्रधान हुआ करती थीं.

समुदाय के सदस्यों के साथ सम्पर्क की बदौलत, आम लोगों के ख़िलाफ़ हिंसा के ख़तरों और वृहद सुरक्षा मुद्दों के बारे में पूर्व चेतावनी की बेहतर व्यवस्था का रास्ता निकला है.

कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह, इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाली घाना की पहली शान्तिरक्षक हैं.

घाना, इस समय संयुक्त राष्ट्र को सबसे ज़्यादा महिला सैन्य शान्तिरक्षकों का योगदान करने वाला देश है, जिनकी संख्या इस समय, 375 है.