घाना की शान्तिरक्षक को, यूएन सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार
ऐबयेई में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम सुरक्षा बल (UNISFA) में तैनात, घाना की एक यूएन शान्तिरक्षक कैप्टेन सिसिलिया ऐरज़ुआह को, वर्ष 2022 के, यूएन सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार महिलाओं, शान्ति और सुरक्षा पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1325 के सिद्धान्तों को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है.
सम्पर्क प्लाटून कमांडर, कैप्टन सिसीलिया ऐरज़ुआह ने ऐबयेई में यूएन अन्तरिम सुरक्षा बल (UNISFA) में अपनी तैनाती के दौरान, लैंगिक समानता की ज़ोरदार पैरोकारी की है और समुदायों को पूरी तरह से साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. (वीडियो)