वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'आज के हानिकारक रुझानों को पलटने के लिए, मानवाधिकारों पर अतिरिक्त ध्यान की ज़रूरत'

तुर्कीये में, महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में एक प्रदर्शन.
Unsplash/Emir Eğricesu
तुर्कीये में, महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में एक प्रदर्शन.

'आज के हानिकारक रुझानों को पलटने के लिए, मानवाधिकारों पर अतिरिक्त ध्यान की ज़रूरत'

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार, 10 दिसम्बर को 'मानवाधिकार दिवस' पर अपने सन्देश में कहा है कि विश्व, मानवाधिकारों के लिए, अभूतपूर्व और आपस में गुँथी हुई चुनौतियों का सामना कर रहा है. यूएन प्रमुख ने तमाम देशों, सिविल सोसायटी, निजी सैक्टर और अन्य पक्षों से, आज के हानिकारक रुझानों की दिशा पलटने की ख़ातिर, मानवाधिकारों को अपने तमाम प्रयासों के केन्द्र में रखने का आग्रह किया है.