विश्व खाद्य दिवस: 'खाद्य सुरक्षा की पुकार का एक मौक़ा'

हम जिस तरह से भोजन खाते हैं, उसमें पूरी तरह बदलाव कर सकते हैं, और ज़्यादा स्वस्थ विकल्प चुन सकते हैं – ख़ुद के लिये, और हमारे ग्रह के लिये.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व खाद्य दिवस पर एक सन्देश में कहा है कि पृथ्वी पर रहने वाले हर व्यक्ति के लिये ना केवल भोजन की महत्ता याद दिलाने का एक मौक़ा है बल्कि – ये दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा हासिल करने के लिये कार्रवाई करने की एक पुकार भी है. यूएन प्रमुख का वीडियो सन्देश...