वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश की भारत यात्रा

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा काम्बोज ने यूएन महासचिव का स्वागत किया.
UN India
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा काम्बोज ने यूएन महासचिव का स्वागत किया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश की भारत यात्रा

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश अपने दो-दिवसीय भारत दौरे के लिये मंगलवार रात मुम्बई पहुँचे, जहाँ संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा काम्बोज और भारत में यूएन के रैज़ीडेण्ट कोऑर्डिनेटर शॉम्बी शार्प ने उनका स्वागत किया. 

Tweet URL

अपनी यात्रा के दौरान, महासचिव गुटेरेश भारत एवं यूएन के बीच साझेदारी विषय पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

साथ ही, यूएन प्रमुख पर्यावरण के लिये जीवनशैली (Lifestyle for Environment/LiFE) मिशन की की शुरुआत पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

महासचिव गुटेरेश अपनी यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से भी मुलाक़ात करेंगे.

उनका एक परियोजना स्थल पर जाने का भी कार्यक्रम है, जिसे हाल ही में भारत का पहला सौर ऊर्जा आधारित गाँव घोषित किया गया है.

इस परियोजना के तहत एक हज़ार 300 घरों की छतों पर सौर ऊर्जा की व्यवस्था की गई है.

इससे सामुदायिक जीवन में बेहतरी लाने का प्रयास किया गया है.

इसके बाद, महासचिव गुटेरेश वियतनाम के लिये रवाना होंगे, जहाँ वह वियतनाम की यूएन सदस्यता की 45वीं वर्षगाँठ के अवसर पर एक आयोजन में शामिल होंगे.

यूएन प्रमुख वियतनाम यात्रा के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव न्गूयेन फू ट्रोंग, राष्ट्रपति न्गूयेन शुआन फूच और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे.

साथ ही, वह स्थानीय युवजन के साथ एक सम्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.