वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इथियोपिया: टीगरे में WFP की बड़ी ईंधन डकैती, सहायता अभियान अवरुद्ध

इथियोपिया के उत्तरी इलाक़े टीगरे में विस्थापित एक परिवार को, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की सहायता
WFP/Claire Nevill
इथियोपिया के उत्तरी इलाक़े टीगरे में विस्थापित एक परिवार को, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की सहायता

इथियोपिया: टीगरे में WFP की बड़ी ईंधन डकैती, सहायता अभियान अवरुद्ध

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र की खाद्य सहायता एजेंसी – WFP ने कहा है कि इथियोपिया के टीगरे क्षेत्र में, उसके लगभग पाँच लाख टन ईंधन की डकैती हो जाने के बाद, भुखमरी का सामना कर रहे लाखों लोगों की मदद करने के अभियान जारी रखना असम्भव होगा.

Tweet URL

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने बताया है कि कुछ सशस्त्र लोग, टीगरे की राजधानी मैकेल्ले में स्थित एजेंसी के परिसर में जबरन घुस गए और ईंधन से भरे 12 टैंकरों पर क़ब्ज़ा कर लिया, जो हाल ही में ख़रीदे गए थे. ईंधन की ये आपूर्ति उस परिसर में कुछ ही दिन पहले पहुँची थी.

विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डेविड बीज़ली ने एक वक्तव्य जारी करके, इस ईंधन चोरी की निन्दा की है. ये चोरी इथियोपियाई बलों और पृथकतावादियों के बीच पाँच महीने का मानवीय संघर्ष विराम लागू रहने के बाद लड़ाई में आई तेज़ी के समय हुई है.

भुखमरी के निकट

इस ईंधन चोरी के बाद, यूएन खाद्य एजेंसी के लिये इस ईंधन चोरी के बाद, अब पूरे टीगरे क्षेत्र में खाद्य सामग्री, उर्वरक, दवाइयाँ और अन्य सामान की आपात आपूर्ति करना असम्भव होगा. टीगरे में लगभग 52 लाख लोग अत्यन्त गम्भीर भुखमरी का सामना कर रहे हैं.

एजेंसी के कार्यकारी निदेशक डेविड बीज़ली ने कहा है, “इस ईंधन की चोरी का दण्ड टीगरे में समुदायों को भुगतना पड़ेगा, जो पहले ही युद्ध के प्रभावों से त्रस्त हैं, और भुखमरी के और ज़्यादा निकट धकेल दिये जाएंगे.”

खाद्य एजेंसी इस ईंधन के अभाव में बिजली जैनरेटर्स और वाहनों को ईंधन मुहैया नहीं करा पाएगी जो, निर्बल हालात में रहने वाली आबादियों की सहायता कर रहे स्टाफ़ व मानवीय सहायता साझीदारों के लिये बहुत अहम हैं.

डेविड बीज़ली ने कहा, “हम मांग करते हैं कि टीगरे के अधिकारी गण, ये ईंधन भण्डार, तुरन्त मानवीय सहायता समुदायों को वापिस लौटाएँ. चूँकि अगली फ़सल अक्टूबर से पहले नहीं मिलने वाली है, इसलिये लाखों लोगों की सहायता के लिये जीवनरक्षक खाद्य सामग्री की तत्काल आपूर्ति बेहद अहम औ ज़रूरी है.”

उन्होंने कहा कि यूएन खाद्य एजेंसी ज़रूरतमन्द लोगों तक सहायता पहुँचाने के लिये अथक काम कर रही है, मगर इथियोपिया के पूरे उत्तरी इलाक़े में मानवीय सहायता पहुँचाने के लिये, एजेंसी को ईंधन, धन और आवागमन की पूर्ण छूट की ज़रूरत है.