वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

‘इनसानियत हम सभी शान्तिरक्षकों को एक साथ जोड़ती है’

एक यूएन शान्तिरक्षक, लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में, गश्त के दौरान. (फ़ाइल)
UN/Haidar Fahs
एक यूएन शान्तिरक्षक, लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में, गश्त के दौरान. (फ़ाइल)

‘इनसानियत हम सभी शान्तिरक्षकों को एक साथ जोड़ती है’

शान्ति और सुरक्षा

सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित सीमा क्षेत्र - आबिये के लिये संयुक्त राष्ट्र अन्तरिम सुरक्षा बल (UNISFA) मिशन में भारतीय बटालियन भी अपनी सेवाएँ दे रही है जिसके कमाण्डर हैं - कर्नल विमल शर्मा. उनका कहना है कि इनसानियत एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और इस दायित्व को निभाने के लिये विविध पृष्ठभूमियों व देशों से आए लोग, यूएन के झण्डे तले साझा उद्देश्य के तहत, एक साथ मिलकर प्रयास करते हैं. भारतीय बटालियन पहली बार आबिये में यूएन मिशन का हिस्सा बनी है. 29 मई को 'अन्तरराष्ट्रीय यूएन शान्तिरक्षक दिवस' के अवसर पर कर्नल विमल शर्मा के साथ, यूएन न्यूज़ की एक ख़ास बातचीत...