UNISFA: आबिये में, भारतीय शान्तिरक्षकों की शिक्षा प्रसार पहल
सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित क्षेत्र आबिये में, संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षकों ने स्थानीय आबादी में शिक्षा प्रसार की एक सराहनीय पहल शुरू की है जिसका लाभ बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों को भी मिल रहा है. इस मुहिम में भारतीय बटालियन का सक्रिय योगदान है.