शान्तिरक्षा में महिलाओं की भागीदारी अहम

परमजीत कौर सेखों यूडान में संयुक्त राष्ट्र के UNMISS मिशन में शान्तिरक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
भारत के चण्डीगढ़ की पुलिस सेवा में इंसपेक्टर परमजीत कौर सेखों, दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन - UNMISS में शान्तिरक्षक के रूप में कार्यरत हैं. परमजीत कौर सेखों दक्षिण सूडान के जूबा में संयुक्त राष्ट्र पुलिस - UNPOL में सम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करती हैं. परमजीत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा का यह अवसर मिलने के लिये अपने-आप को बेहद सौभाग्यशाली मानती हैं, और चाहती हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएँ शान्तिरक्षा के लिये आगे आएँ. यूएन न्यूज़ के साथ उनकी ख़ास बातचीत के कुछ वीडियो अंश...