वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

न्यूयॉर्क: बफ़ैलो में ‘नस्लवादी हिंसक अतिवाद की एक घातक करतूत’ की निन्दा

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए. (फ़ाइल)
UN Photo
यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए. (फ़ाइल)

न्यूयॉर्क: बफ़ैलो में ‘नस्लवादी हिंसक अतिवाद की एक घातक करतूत’ की निन्दा

क़ानून और अपराध रोकथाम

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गटेरेश ने अमेरिकी राज्य - न्यूयॉर्क के बफ़ैलो इलाक़े में शनिवार को एक सुपरमार्केट में हुए एक नस्लवादी हमले के सन्दर्भ में सदभाव और विविधता के लिये और ज़्यादा प्रतिबद्धता की अपील की है. उस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

इस हमले का अभियुक्त 18 वर्षीय पेयटन एस गैण्ड्रॉन एक श्वेत व्यक्ति है जिसने बन्दूक से किये गए उस हमले का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया चैनलों पर किया. 

पुलिस के साथ एक संक्षिप्त हाथा-पाई के बाद उस सन्दिग्ध बन्दूकधारी हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया.

ये हमला बफ़ैलो इलाक़े में स्थित टॉप्स नामक एक सुपरमार्केट में किया गया जोकि काले लोगों की बहुलता वाला एक शहर है. ये अमेरिका के पूर्वोत्तर में स्थित है. हताहतों में ज़्यादातर लोग अफ़्रीकी-अमेरिकी हैं.

कड़ी निन्दा

यूएन प्रमुख के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने रविवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा, “एंतोनियो गुटेरेश, नस्लभेदी हिंसक अतिवाद की इस घातक करतूत” पर आघात में हैं.

उन्होंने कहा, “महासचिव नस्लभेद की, इसके तमाम रूपों में, और नस्ल, धर्म, आस्था या राष्ट्रीय मूल के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव की कड़ी निन्दा करते हैं. उन्होंने कहा है कि हम सभी को ज़्यादा शान्तिपूर्ण और समावेशी समाज बनाने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करना होगा.”

यूएन प्रमुख ने हम हमले में हताहत हुए परिवारों और प्रियजन के प्रति गहन सम्वेदना व्यक्त की है और आशा व्यक्त की है कि जल्द से जल्द न्याय उपलब्ध होगा.

ये गोलीबारी, अमेरिका में वर्ष 2022 में, गोलीबारी की अब तक की सबसे घातक घटना है.

इससे पहले कुछ अन्य नस्लभेदी हत्याकाण्ड हो चुके हैं जिनमें जून 2015 में, दक्षिण कैरोलीना के एक चर्च में नौ अफ़्रीकी-अमेरिकी लोगों की हत्या कर दी गई थी. 

और अक्टूबर 2018 में, पेनसिल्वेनिया के पित्सबर्ग में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल – सिनेगॉग में हुए एक हमले में, 11 लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हुए थे.