FAO: लातीनी अमेरिका व कैरीबियाई क्षेत्र में बढ़ती भुखमरी से निपटने के लिए, कार्रवाई बढ़ाने की पुकार
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (FAO) ने बुधवार को कहा है कि लातीनी अमेरिका और कैरीबियाई देशों को, भोजन अभाव, निर्धनता और विषमता के बढ़ते स्तरों का सामना करने के लिए कार्रवाई तेज़ करनी होगी.