वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया: कोई सैन्य समाधान, एक छलावा है, विशेष दूत

सीरिया के पश्चिमोत्तदर हिस्से में बर्फ़बारी से विस्थापितों के लिये बनाए गए शिविरों में रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं.
© UNOCHA/Ali Haj Suleiman
सीरिया के पश्चिमोत्तदर हिस्से में बर्फ़बारी से विस्थापितों के लिये बनाए गए शिविरों में रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं.

सीरिया: कोई सैन्य समाधान, एक छलावा है, विशेष दूत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र के विशेष सीरिया दूत गेयर पैडरसन ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को आगाह करने वाले शब्दों में कहा है कि दो वर्षों के दौरान अग्रिम मोर्चों में कोई भी तब्दीली नहीं आने के हालात में, एक रणनैतिक गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई लगती है, जबकि देश में युद्ध को लगभग 11 वर्ष हो गए हैं.

गेयर पैडरसन ने सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में लगातार हिंसा और लोगों की तकलीफ़ें जारी रहने के बावजूद, ये स्पष्ट है कि कोई सैन्य समाधान एक धोखा ही है, और कोई भी युद्धक पक्ष, इस लड़ाई का समाधान निर्धारित नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि सीरियाई लोगों को गहरी तकलीफ़ें उठानी पड़ रही हैं. 

कारावास पर हमला

हाल के समय में, हसाका में एक ऐसे कारावास पर हमला करके, उन हज़ारों बन्दियों को छुड़ाने की कोशिश की गई जिन पर आइसिल के सदस्य होने का सन्देह है. इससे लड़ाई भड़की और हवाई हमले भी हुए जिनके कारण अनेक लोग हताहत हुए हैं.

विशेष सीरिया दूत के अनुसार, उस कारागार को संचालित करने वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों ने, पिछले कुछ घण्टों के दौरान, जेल पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. साथ ही, ख़बरों के अनुसार, आइसिल के सभी या अधिकतर लड़ाकों ने समर्पण कर दिया है.

गेयर पैडरसन ने इस सकारात्मक घटनाक्रम के बावजूद, इस स्थिति में फँसे आम लोगों की सुरक्षा के बारे में गहरी चिन्ता व्यक्त की है, जबकि उनमें से बहुत से लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि आइसिल का ये विद्रोही प्रयास दबा दिया गया हो तो भी, इससे अतीत की भयावह यादें ताज़ा हो गई हैं, जब वर्ष 2014 और 2015 में, एक जेल तोड़ने के बाद ही आइसिल का उदय हुआ था.

उनके अनुसार, ये इस महत्ता का स्पष्ट सन्देश है कि अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी गुटों के ख़तरे का मुक़ाबला करने और आतंकवाद के लिए उर्वर ज़मीन की तरह काम करने वाले व्यापक संघर्ष को हल करने के लिये एकजुटता कितनी ज़रूरी है.

सीरिया के लिये, यूएन महासचिव के विशेष दूत गेयर पैडरसन, सुरक्षा परिषद की एक बैठक में शिरकत करते हुए.
UN Photo/Eskinder Debebe
सीरिया के लिये, यूएन महासचिव के विशेष दूत गेयर पैडरसन, सुरक्षा परिषद की एक बैठक में शिरकत करते हुए.