ओलिम्पिक भावना, मानवता की सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं और मूल्यों की परिचायक - यूएन प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ओलिम्पिक खेलों के उदघाटन पर विश्व के सभी खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए कहा है कि ओलिम्पिक भावना, मानवता की सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं और मूल्यों को बाहर लाती है.
यूएन प्रमुख ने शुक्रवार को 2020 ओलिम्पिक खेलों की औपचारिक शुरुआत होने पर अपने वीडियो सन्देश में कहा कि दुनिया के ओलिम्पिक खिलाड़ियों का अभिवादन करते समय उन्हें गर्वानुभूति हो रही है.
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के फैलाव और ऐहतियाती उपायों के कारण इन खेलों को टाल दिया गया था.
यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने कहा कि हम सभी कोविड-19 में अपनी जान गँवाने वाले लोगों का शोक मना रहे हैं.
“टोक्यो में हर खिलाड़ी ने विशाल अवरोधों को पार किया है और महान संकल्प का परिचय दिया है.”
“अगर हम यही ऊर्जा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में लगाएँ तो, हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं. एक स्वच्छ, हरित और फलती-फूलती पृथ्वी.”
यूएन प्रमुख ने जापान की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ओलिम्पिक भावना, मानवता की सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं और मूल्यों को बाहर लाती है:
“टीम वर्क व एकजुटता. प्रतिभा. सहनशीलता.”
“ये मुश्किल समय में हमें प्रेरणा देती है और एक साथ लाती हैं.“
एक बेहतर, ज़्यादा बराबरी वाली दुनिया – जिसकी बुनियाद में सबसे निर्बलों के लिये समर्थन हो और किसी को भी पीछे ना छूटने दिया जाए.
“इसलिये, आइए, हम साथ मिलकर भविष्य की ओर दौड़ लगाएँ.“
यूएन प्रमुख ने ओलिम्पिक एथलीटों से कहा कि साझा रास्ते के हर क़दम पर उनका साथी बनना, संयुक्त राष्ट्र के लिये गौरव की बात है.
इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने जापान की राजधानी टोक्यो में, ओलिम्पिक और पैरालिम्पिक खेलों को दुनिया भर में उम्मीद फैलाने का एक अवसर क़रार दिया था.
उन्होंने अपने हाथ में ओलिम्पिक मशाल थामे हुए, अन्तरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति में कहा, “किसी भी अन्य गतिविधि के मुक़ाबले, खेलों में, दुनिया को एक साथ लाने; प्रेरित करने; और ये दिखाने की ताक़त निहित है कि क्या सम्भव है.”