वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूनीसेफ़ की अगुवाई में होगी कोविड-19 वैक्सीन की ख़रीद और आपूर्ति 

पश्चिम वेनेज़्वेला में यूनीसेफ़ स्टाफ़ मेडिकल सामग्री एक अस्पताल तक पहुँचा रहा है.
© UNICEF/Montico
पश्चिम वेनेज़्वेला में यूनीसेफ़ स्टाफ़ मेडिकल सामग्री एक अस्पताल तक पहुँचा रहा है.

यूनीसेफ़ की अगुवाई में होगी कोविड-19 वैक्सीन की ख़रीद और आपूर्ति 

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिये वैक्सीन की ख़रीद और आपूर्ति प्रयासों में यूएन एजेंसी अग्रणी भूमिका निभायेगी. यूनीसेफ़ ने घोषणा की है कि सभी देशों तक सुरक्षित वैक्सीन का त्वरित और न्यायसंगत ढँग से वितरण सुनिश्चित किया जाएगा.  170 देशों के लिये वैक्सीन की ख़रीद और वितरण के इस प्रयास को विश्व में अब तक के सबसे व्यापक और तेज़ गति से संचालित अभियान के रूप में देखा जा रहा है.

यूनीसेफ़ की कार्यकारी निदेशक हेनरीएटा फ़ोर ने कहा है कि यह सरकारों, विनिर्माताओं और बहुपक्षीय साझीदार संगठनों के साथ एक ऐसी साझीदारी है जिसका लक्ष्य कोविड-19 महामारी से निपटना है.

Tweet URL

“एक वैक्सीन के लिये हमारे सामूहिक प्रयासों के तहत वैक्सीन आपूर्ति में यूनीसेफ़ अपनी अनूठी क्षमताओं का उपयोग यह सुनिश्चित करने में कर रही है कि सभी देशों के पास उपलब्ध होने की स्थिति में वैक्सीन की पहली ख़ुराक ज़रूरतन्द लोगों तक सुरक्षित, तेज़ गति और न्यायसंगत ढँग से पहुँच सके.”

ग़ौरतलब है कि यूनीसेफ़ दुनिया का सबसे बड़ा इकलौता वैक्सीन ख़रीदार है. हर वर्ष नियमित टीकाकरण अभियानों के अन्तर्गत 100 देशों की ओर से विभिन्न प्रकार की वैक्सीनों की दो अरब से ज़्यादा ख़ुराक ख़रीदी जाती हैं.  

'Revolving Fund of the Pan American Health Organization' (PAHO) के सहयोग से यूनीसेफ़ कोविड-19 की रोकथाम के लिये वैक्सीन की ख़रीद और आपूर्ति 92 निम्न और निम्नतर मध्य आय वाले देशों के लिये करेगा. इस व्यवस्था को COVAX Global Vaccines Facility के तहत समर्थन प्राप्त है. 

इसके अतिरिक्त यून एजेंसी वैक्सीन की ख़रीद में समन्वयक की भूमिका में भी काम करेगी ताकि 80 उच्चतर आय वाले देशों में ख़रीद प्रक्रिया में मदद की जा सके. ये वो देश हैं जिन्होंने COVAX Facility का हिस्सा बनने की इच्छा ज़ाहिर की है और इसके लिये धनराशि का इन्तज़ाम वे अपने बजट से करेंगे. 

यूनीसेफ़ इन प्रयासों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), वैक्सीन एलायन्स GAVI, विश्व बैंक, गेट्स फ़ाउण्डेशन सहित अन्य साझीदार संगठनों के साथ सहयोग से आगे बढ़ाएगा. 

COVAX Facility सभी देशों के लिये खुली है ताकि सभी देशों के पास वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके. 

क़रीब 28 विनिर्माताओं ने वर्ष 2023 तक कोविड-19 वैक्सीन की अपनी वार्षिक उत्पादन योजनाओं की जानकाीर यूनीसेफ़ को उपलब्ध कराई है. 

बताया गया है कि दवा निर्माता सामूहिक रूप से अगले 1-2 वर्षों के लिये अभूतपूर्व संख्या में वैक्सीन का उत्पादन करने के लिये तैयार हो गये हैं. 

ये भी पढ़ें - कोविड-19: कारगर वैक्सीन के सामूहिक उत्पादन के लिये आपसी सहयोग का आहवान

लेकिन कम्पनियों का कहना है कि व्यापक स्तर पर किये जाने वाले उत्पादन प्रयासों के लिये निवेश अन्य कई कारकों पर निर्भर होंगे. जैसेकि वैक्सीन के परीक्षण में सफलता मिलना, ख़रीद समझौतों को अग्रिम मंज़ूरी मिलना और धन का इन्तज़ाम किया जाना और नियामक व पंजीकरण व्यवस्था को दुरुस्त करना. 

यूनीसेफ़ ने वैक्सीन के लिये स्वयं धनराशि का इन्तज़ाम करने वाले देशों से 18 सितम्बर तक COVAX Facility पर हस्ताक्षर करने की बात कही है ताकि इस व्यवस्था को शुरुआती चरण में ही व्यापक तैयारियों का समय मिल सके.   

COVAX Global Vaccines Facility विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल ACT-Accelerator का एक अहम हिस्सा है जिसे अप्रैल 2020 में कोविड-19 के लिये उपचार और वैक्सीन तेज़ी से विकसित करने और हर जगह लोगों तक पहुँचाने के लिये शुरू किया गया था.

इस वैक्सीन सुविधा के ज़रिये कोविड-19 से निपटने में ज़्यादा से ज़्यादा देशों को शामिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि वैक्सीन की ख़रीद और वितरण सम्भव हो सके.