बेरूत विस्फोट: मानवीय राहत के लिए 56 करोड़ डॉलर की अपील

लेबनान में बेरूत बन्दरगाह पर भीषण विस्फोट से हुई व्यापक तबाही से देश में उपजे संकट के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र ने जीवनरक्षक मानवीय राहत कार्यों, पुनर्निर्माण और आर्थिक पुनर्बहाली के लिए 56 करोड़ डॉलर की अपील जारी की है. यूएन ने उम्मीद जताई है कि पर्याप्त वित्तीय संसाधनों की मदद से साझीदार संगठनों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों के लिए भोजन, स्वास्थ्य रक्षा, शरण व संरक्षण के अलावा जल और स्वच्छता का इन्तज़ाम कर पाना सम्भव होगा.
बेरूत बन्दरगाह पर 4 अगस्त को हुए विस्फोट में लगभग 180 लोगों की मौत हो गई थी, हज़ारों लोग घायल और बेघर हो गए थे जबकि अनेक अब भी लापता बताए गए हैं.
The impact of the explosions has been catastrophic in #Lebanon, a country already facing a serious economic and social crisis, and the #COVID19 pandemic.Today the UN launches a US$565 million appeal to support relief & recovery efforts. https://t.co/xQRhtNqw5e #InvestInHumanity pic.twitter.com/L4EUnAsJRe
UNOCHA
इस घटना में कईं अस्पतालों को भी नुक़सान पहुँचा है जिससे कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लेबनान में हालात और भी गम्भीर हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के मुताबिक स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य, जल और बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं की ज़रूरत है जिन्हें पूरा करने के लिए अन्तरराष्ट्रीय समर्थन की आवश्यकता होगी.
खाद्य सुरक्षा: पीड़ितों के लिए भोजन व राशन की व्यवस्था और अनाज की आपूर्ति में स्थिरता लाना
स्वास्थ्य: क्षतिग्रस्त बुनियादी ढाँचे की पुनर्बहाली और आपात सेवाओं के लिए दवाओं, उपकरणों व अन्य मेडिकल सामग्री की सप्लाई सुनिश्चित करना
आवास: विस्फोट में अपना घर गँवाने वाले लोगों के लिए शरण की व्यवस्था करना
शिक्षा: स्कूलों की मरम्मत, ज़रूरी सामग्री की व्यवस्था और बच्चों को मनोसामाजिक सहारा प्रदान करना
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिनिधि और मानवीय समन्वयक नजत रोश्दी ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से लेबनान की जनता के लिए सहायता का संकल्प लेने का आहवान किया है.
उन्होंने ध्यान दिलाया है कि लेबनान की जनता ने सीरियाई और फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए अविश्वसनीय दरियादिली दिखाई है और अब अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को पूर्ण वित्तीय साधनों के साथ उनकी मदद करनी होगी.
“बेरूत विस्फोट में हुए नुक़सान का दायरा इतना व्यापक है कि यह सम्भव है कि लेबनान में इस भीषण त्रासदी से हर कोई प्रभावित हुआ है.”
मानवीय राहत मामलों में समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के मुताबिक विस्फोट में छह अस्पतालों, 20 स्वास्थ्य केंद्रों, 120 स्कूलों को क्षति पहुँची है.
इस बीच लेबनान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNIFIL) के लगभग 100 शान्तिरक्षकों ने विस्फोट पीड़ितों की सहायता के लिए रक्तदान किया है.
लेबनान के रेडक्रॉस के साथ मिलकर काम करते हुए यूएन मिशन के कर्मचारियों ने दक्षिण लेबनान के नक़ोरा स्थित अस्पताल में रक्तदान किया.
पिछले सप्ताह यूएन मिशन के शान्तिरक्षकों ने बेरूत में विस्फोट प्रभावित इलाक़ों में सड़कों की सफ़ाई के लिए यूएन स्टाफ़ यूनियन द्वारा आयोजित #UN4Beirut मुहिम में हिस्सा लिया था.