वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

बेरूत विस्फोट: 40 हज़ार इमारतें क्षतिग्रस्त, 70 हज़ार लोग बेरोज़गार

बेरूत में 4 अगस्त 2020 को हुए विस्फोट से इमारतों को भारी नुक़सान हुआ है.
Houssam Yaacoub
बेरूत में 4 अगस्त 2020 को हुए विस्फोट से इमारतों को भारी नुक़सान हुआ है.

बेरूत विस्फोट: 40 हज़ार इमारतें क्षतिग्रस्त, 70 हज़ार लोग बेरोज़गार

मानवीय सहायता

लेबनान की राजधानी बेरूत में बन्दरगाह पर विस्फोट से हुई भारी तबाही के बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसियाँ और साझीदार संगठन प्रभावितों तक मानवीय राहत पहुँचाने के लिए प्रयासरत हैं. एक अनुमान के मुताबिक बेरूत में 40 हज़ार से ज़्यादा इमारतों को नुक़सान पहुँचा है और हज़ारों लोग बेरोज़गार हो गए हैं. 

4 अगस्त 2020 को हुए इस विस्फोट के बाद अब तक 70 हज़ार से ज़्यादा लोग बेरोज़गार हो चुके हैं जिसका सीधा असर उनके घरों पर पड़ा है. 

लेबनान में पिछले साल शुरू हुए वित्तीय संकट से लगभग सवा दो लाख लोगों की आजीविका पहले ही जा चुकी थी जबकि कोविड-19 महामारी से लोगों के रोज़गारों पर पड़ने वाले असर की अभी पूरी तरह समीक्षा नहीं की जा सकी है.

इस विस्फोट में लगभग 40 हज़ार इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और तीन हज़ार आवासीय परिसरों को गम्भीर नुक़सान पहुँचा है. 

कम से कम दो हज़ार डॉक्टर या तो घायल हुए हैं या फिर उनके क्लीनिक बर्बाद हो गए हैं.

रविवार को लेबनान ने कोविड-19 महामारी के 439 नए मामलों की पुष्टि की थी जिसके बाद अब कुल संक्रमणों की संख्या आठ हज़ार 881 हो गई है और 103 लोगों की मौत हुई है.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत एवँ कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने बताया है कि पिछले 24 घण्टों में लेबनान में चार फ़लस्तीनी शरणार्थियों की मौत हुई है. इस वायरस से अब तक मृतक फ़लस्तीनी शरणार्थियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. 

बेरूत में विस्फोट प्रभावित इलाक़ों में यूनीसेफ़ व साझीदार संगठनों के कर्मचारी सड़कों की सफ़ाई करने में जुटे हैं.
© UNICEF/Pasqual Gorriz/UN
बेरूत में विस्फोट प्रभावित इलाक़ों में यूनीसेफ़ व साझीदार संगठनों के कर्मचारी सड़कों की सफ़ाई करने में जुटे हैं.

इस बीच लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) में शामिल स्पेनी दस्ते ने लेबनान में आम नागरिकों की रक्षा के लिए अग्निशमन उपकरण दान किए हैं. 

बताया गया है कि यह एक ऐसी सार्वजनिक आपात सेवा है जिससे आग की लपटों पर क़ाबू पाने और देश भर में तलाश एवँ बचाव अभियान चलाने में मदद मिलेगी और मरजायूँ ज़िले में पौने दो लाख लोगों तक मदद पहुंचने की उम्मीद है. 

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ज़रूरतमन्दों तक संसाधनों व सहायता पहुँचाने के काम में जुटी है.

यूएन एजेंसी साढ़े तीन करोड़ डॉलर की धनराशि के ज़रिये निर्बल समुदायों, शरणार्थियों व प्रवासियों के घरों तक आपात राहत पहुँचाने के लिए प्रयासरत है.

इस विस्फोट से यूएन शरणार्थी एजेंसी के राहत सामग्री भण्डारों पर असर नहीं पड़ा है और कम्बल, प्लास्टिक शीट, गद्दे व अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं को लेबनान में रेड क्रॉस व अन्य साझीदार संगठनों के लिए मुहैया कराया गया है.