वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

वेनेज़्वेला में शरणार्थी संकट पर तत्काल कार्रवाई की पुकार

कोलंबिया से होकर इक्वाडोर की ओर जाते वेनेज़्वेला के नागरिक.
© UNHCR/Jaime Giménez Sánchez de la Blanca
कोलंबिया से होकर इक्वाडोर की ओर जाते वेनेज़्वेला के नागरिक.

वेनेज़्वेला में शरणार्थी संकट पर तत्काल कार्रवाई की पुकार

प्रवासी और शरणार्थी

वेनेज़्वेला के शरणार्थियों व प्रवासियों की तत्काल व संगठित रूप से मदद सुनिश्चित करने के इरादे से 28-29 अक्टूबर को ब्रसेल्स में एक उच्चस्तरीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. राजनैतिक और आर्थिक मुश्किलों में घिरे वेनेज़्वेला से लाखों लोगों ने अन्य देशों का रुख़ किया है जो मौजूदा समय के सबसे बड़े विस्थापन संकटों में एक है.

अब तक 45 लाख लोग वेनेज़्वेला छोड़ कर जा चुके हैं जिनमें से 80 फ़ीसदी से ज़्यादा लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में रह रहे हैं. 

ब्रसेल्स में अंतरराष्ट्रीय एकजुटता सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR), अंतरराष्ट्रीय प्रवासन एजेंसी (IOM) और योरोपीय संघ कर रहे हैं. 

क्षेत्रीय देशों ने वेनेज़्वेला से आ रहे शरणार्थियों व प्रवासियों के लिए एकजुटता का प्रदर्शन जारी रखा है जिससे लोगों के पास आवाजाही की आज़ादी है और सामाजिक सेवाओं तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित हुई है जिससे उन्हें स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं और समुदायों में घुलमिल पाने में आसानी हुई है.

इसके बावजूद सीमित क्षमताओं और संसाधनों के कारण राष्ट्रीय एजेंसियों और मेज़बान समुदायों पर बोझ बढ़ रहा है जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. स्थिति के बेहतर प्रबंधन और वेनेज़्वेला शरणार्थियों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की अहमियत पर बल दिया गया है.

वेनेज़्वेला से अब तक 45 लाख लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए हैं.
© UNHCR/Jaime Giménez Sánchez de la Blanca
वेनेज़्वेला से अब तक 45 लाख लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रमुख फ़िलिपो ग्रैन्डी ने कहा कि यह सम्मेलन एक अनूठा अवसर है उन सभी हिस्सेदारों को एक साथ लाने का जो कार्रवाई में शामिल हैं.

“एक साथ मिलकर हम वेनेज़्वेला के शरणार्थियों व प्रवासियों और लातिन अमेरिका व कैरिबियाई क्षेत्र में उनके उदार मेज़बानों को एक मज़बूत संदेश भेज रहे हैं कि दुनिया उन्हें भूली नहीं है और ज़रूरत के इस पल में हम उनका समर्थन करेंगे.”

योरोपीय आयोग की उच्च प्रतिनिधि फ़ेडरिका मोघेरिनी ने बताया कि, “योरोपीय संघ और उसके साझेदार संगठन वेनेज़्वेला के लोगों के लिए नए सिरे से संकल्प ले रहे हैं. जब 45 लाख लोग विस्थापित हों तो कार्रवाई की आवश्यकता होती है और हमें काम जारी रखना होगा.”

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन एजेंसी के महानिदेशक एंतोनियो वितोरिनो ने बताया कि जिन लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों ने वेनेज़्वेला के लाखों नागरिकों का स्वागत किया है उन्हें मदद की ज़रूरत है.

“दानदाताओं, सहयोगी संस्थाओं और निजी क्षेत्र सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपनी मदद को दोगुने प्रयास करते यह सुनिश्चित करना होगा कि नाज़ुक हालात से आए लोगों और उन्हें मदद दे रहे लोगों को सहायता मिले.”

लातिन अमेरिका, कैरिबियाई देशों और योरोपीय संघ के सदस्य देशों के अलावा इस सम्मेलन में यूएन एजेंसियां, अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसियां, ग़ैर-सरकारी संगठन, निजी क्षेत्र की कंपनियां, नागरिक समाज संगठन और अन्य हिस्सेदार शामिल होंगे.

अंतरराष्ट्रीय एकजुटता सम्मेलन का लक्ष्य वेनेज़्वेला में शरणार्थी संकट के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है. साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर समन्वित राहत योजना के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद को जुटाने, श्रेष्ठ तरीक़ों की पहचान करने और क्षेत्र के लिए व्यापक तौर पर तकनीकी व वित्तीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास होगा.