पूर्व जर्मन चांसलर ऐंगेला मैर्केल को ‘नेनसन’ शरणार्थी पुरस्कार
शरणार्थी मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNHCR) ने सीरिया में शरणार्थी संकट के दौरान 'नैतिक व राजनैतिक साहस' दिखाने के लिये, जर्मनी की पूर्व चांसलर ऐंगेला मैर्केल को, वर्ष 2022 के लिये UNHCR ‘नेनसन’ शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है.