Skip to main content

माली में यूएन शांति रक्षकों पर हमले की निंदा

माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA).
MINUSMA/Harandane Dicko
माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन (MINUSMA).

माली में यूएन शांति रक्षकों पर हमले की निंदा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने माली में संगठन के बहुपक्षीय एकीकृत स्थिरता मिशन (MINUSMA) के ख़िलाफ़ रविवार को हुए दो अलग-अलग हमलों की तीखी भर्त्सना की है.  इन हमलों में एक शांति रक्षक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. 

माली के उत्तर में किदाल क्षेत्र के अगुएलहोक इलाक़े में शांति रक्षकों के एक काफ़िले पर आईईडी की मदद से हमला किया गया जिसमें चाड के एक शांति रक्षक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

रविवार को ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने (MINUSMA) के मोप्ती स्थित एक अस्थाई ठिकाने पर हमला किया. ये माली का मध्यवर्ती इलाक़ा है. उस हमले में टोगो का एक शांतिरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश माली सरकार व 2015 के शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले सभी पक्षों का आहवान किया है कि शांति रक्षकों पर इन हमलों के लिए ज़िम्मेदारों की पहचान करने में कोई क़सर ना छोड़ें ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जा सके. 

माली सरकार और देश के उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र गुटों के दो गठबंधनों ने 2012 में शुरू हुए संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के तहत इस शांति समझौते पर दस्तख़त किए थे.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हताहत शांति रक्षकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही चाड की सरकार और वहाँ के नागरिकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई है.

इस वक्तव्य में महासचिव ने इन हमलों में घायल हुए शांति रक्षकों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने माली में शांति और स्थिरता क़ायम करने के प्रयासों में माली की सरकार और वहाँ के नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र का लगातार समर्थन जारी रखने का संकल्प भी दोहराया.