वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सोमालिया और केन्या में आतंकवादी हमलों की निंदा

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल इकॉनॉमिक फ़ॉरम को संबोधित करतेे यूएन महासचिव.
TASS/ UN DPI
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में इंटरनेशनल इकॉनॉमिक फ़ॉरम को संबोधित करतेे यूएन महासचिव.

सोमालिया और केन्या में आतंकवादी हमलों की निंदा

शान्ति और सुरक्षा

केन्या की वजीर काउंटी और सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो अलग-अलग आतंकवादी हमले हुए हैं जिनमें 16 की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र  महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इन हमलों की निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. 

केन्या की वजीर काउंटी में  एक कार में सवार आठ पुलिस अधिकारी एक आईईडी विस्फोट मारे गए. यह हमला शनिवार को हुआ. वहीं मोगादिशु में भी एक कार बम धमाके में आठ लोग मारे गए हैं. 

इन दोनों हमलों में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. हमले की ज़िम्मेदारी हथियारबंद संगठन अल-शबाब ने ली है जो पूर्वी अफ़्रीका में सक्रिय है. 

केन्या में इसे हमले से पहले शुक्रवार को वजीर काउंटी में ही तीन रिज़र्व पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया था.  यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दोनों हमलों की निंदा की है. 

यूएन प्रमुख ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र दोनों देशों की सरकारों के साथ एकजुट है और आंतकवाद और हिंसक चरमपंथ से लड़ाई में उनके प्रयासों के साथ है. 

हमले में मारे गए लोगों को परिजनों, केन्या और सोमालिया की सरकारों और स्थानीय जनता के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.