वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव की अपील की

एक युवा बांग्लादेशी ट्रक चालक
World Bank/Scott Wallace
एक युवा बांग्लादेशी ट्रक चालक

संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश में शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव की अपील की

शान्ति और सुरक्षा

बांग्लादेश में रविवार को होने वाले चुनाव से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हिंसा, भय और दबाव से दूर एक ऐसा माहौल बनाने का आह्वान किया है जिससे देश में शांतिपूर्ण, विश्वसनीय और समावेशी चुनाव कराए जाने में मदद मिले. 

"अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों को वोट डालते समय सुरक्षा और आत्मविश्वास का एहसास होना चाहिए," महासचिव गुटेरेश ने कहा. 

प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ताधारी आवामी लगी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है. वहीं उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं हालांकि उनकी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार राजनीतिक झड़पों में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

यूएन महासचिव ने ज़ोर देकर कहा कि नागरिक समाज और चुनाव पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रक्रिया में पूरा समर्थन दिया जाना चाहिए. 

बीएनपी ने 2014 में हुए चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन पार्टी इस बार चुनाव  लड़ने के लिए तैयार है. बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास में यह 11वां आम चुनाव होगा.   

महासचिव गुटेरेश ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक बांग्लादेश के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराया है.