वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UNFPA की युवा पैरोकार प्रिया राठौड़ का लैंगिक मुद्दों पर भलाई मिशन

भारत स्थित यूएनएफ़पीए की युवा पैरोकार, प्रिया राठौर.
UN India
भारत स्थित यूएनएफ़पीए की युवा पैरोकार, प्रिया राठौर.

UNFPA की युवा पैरोकार प्रिया राठौड़ का लैंगिक मुद्दों पर भलाई मिशन

महिलाएँ

संयुक्त राष्ट्र की प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी - UNFPA के भारत में सक्रिय युवा सलाहकार समूह (YAG) की सदस्य प्रिया राठौड़, राजस्थान के सीकर ज़िले की निवासी हैं. प्रिया, यूएनएफ़पीए में सलाहकार की अपनी भूमिका में यह सुनिश्चित करती है कि किशोरों व युवाओंयौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य तथा अधिकारों और लैंगिक मुद्दों पर चल रहे यूएनएफ़पीए कार्यक्रम, युवजन व उनके समुदायों की ज़रूरतों एवं चुनौतियों के प्रति उत्तरदाई और समावेशी हों. प्रिया राठौड़, एक युवा महिला परिवर्तक के नज़रिए से यूएनएफ़पीए के मिशन में किस प्रकार का योगदान कर रही हैं, इस उनके साथ एक ख़ास बातचीत के कुछ अंश, इस वीडियो में...