वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ग़ाज़ा में अनफटे बमों को हटाने में ख़र्च होंगे करोड़ों डॉलर और वर्षों का समय

ग़ाज़ा युद्ध में भीषण विनाश हुआ है.
© UNRWA
ग़ाज़ा युद्ध में भीषण विनाश हुआ है.

ग़ाज़ा में अनफटे बमों को हटाने में ख़र्च होंगे करोड़ों डॉलर और वर्षों का समय

शान्ति और सुरक्षा

फ़लस्तीन में यूएन बारूदी सुरंग(Mine) कार्रवाई सेवा (UNMAS) के प्रमुख ने यूएन न्यूज़ को बताया है कि ग़ाज़ा में, 7 अक्टूबर के बाद जिस पैमाने पर बम गिराए गए हैं, उसका मतलब है कि इलाक़े को बिना फटे हथियारों से साफ़ करने में लाखों डॉलर की रक़म और कई वर्षों का समय लगेगा. 4 अप्रैल को मनाए जाने वाले बारूदी सुरंग (Mine) कार्रवाई दिवस पर विशेष सामग्री.

मुंगों के नाम से भी मशहूर चार्ल्स बर्च, 7 अक्टूबर को युद्ध भड़कने से बहुत पहले ही, ग़ाज़ा में अपनी टीम के साथ काम कर रहे थे, और इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र से, अन-फटे विस्फोटक हथियारों को हटा रहे थे. 

उन्होंने यूएन न्यूज़ के कॉनर लेनन को बताया कि पिछले छह महीनों में, ग़ाज़ा पर हुई इसराइली बमबारी के कारण, उनके सभी पहले के काम व्यर्थ हो गए हैं.

इस साक्षात्कार को स्पष्टता और संक्षिप्तता की ख़ातिर सम्पादित किया गया है.

मुंगो बर्च: यूएनएमएएस लगभग दस वर्षों से ग़ाज़ा में है. 7 अक्टूबर से पहले हमारी प्राथमिक गतिविधियाँ ग़ाज़ा में स्थित थीं. हम पश्चिमी तट में भी कुछ गतिविधियाँ चला रहे थे. ग़ाज़ा में, हमारी गतिविधियों में मुख्य रूप से विस्फोटक आयुध निपटान (EOD) कार्य के सन्दर्भ में, गहराई में दबे हुए विमान बमों को साफ़ करना और युद्ध बढ़ने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं के लिए विस्फोटक ख़तरों का आकलन करना था.

बमों को हटाने में, उन तक पहुँचने के लिए ज़मीन के भीतर, 10 से 15 मीटर के बीच एक सुरंग नुमा सुराख़ यानि शाफ़्ट खोदना शामिल था. फिर संचालन प्रमुख, पैडी मैककेबे नामक एक व्यक्ति शाफ़्ट के नीचे जाता था, बम से फ्यूज़ हटा देता था, जिससे वह सुरक्षित हो जाता था, और फिर इसे छेद से निकाला जाता और नष्ट करने के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है.

UNMAS फ़लस्तीन के अध्यक्ष चार्ल्स बर्च (मध्य), अपने सहयोगियों के साथ.
UNMAS

यूएन समाचार: 7 अक्टूबर से पहले, आप कितने बिना फटे आयुध बम मिलने की उम्मीद करते थे?

मुंगो बर्च: हम प्रति माह गहराई में दबे लगभग एक विमान बम को हटा देते थे. हमास और इसराइल के बीच 2021 के युद्ध के बाद से हमें, गहरे दबे हुए 21 विमान बमों की सूचना मिली थी, और हमने वो लगभग सभी हटा दिए थे और ये काम पूरा कर दिया था.

ज़ाहिर है कि वो पूरा काम, 7 अक्टूबर के बाद से युद्ध कारण पूरी तरह व्यर्थ हो गया होगा, और विस्फोटक - प्रदूषण का पैमाना इतना विशाल होगा कि कुछ समय के लिए गहरे दबे हुए आयुधों की जाँच शुरू कर पाना, हमारे लिए सम्भव नहीं होगा. हमारा अधिकांश कार्य सतही स्तर पर मौजूद विस्फोटकों को हटाने पर केन्द्रित होगा.

यूएन समाचार: ग़ाज़ा का पुनर्निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य होगा. उस प्रक्रिया में आयुध या विस्फोटकों को हटाना कितना महत्वपूर्ण होगा?

मुंगो बर्च: हम इस नियम पर काम करते हैं कि 10 प्रतिशत आयुध इरादों के अनुसार काम नहीं करता है. ग़ाज़ा में अब यूक्रेन की तुलना में अधिक मलबा है और मलबा हटाने की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, विस्फोटक आयुध निकासी को ध्यान में रखना अपने आप में एक बड़ा काम है. इसका मतलब है सालों-साल का काम. यह एक अभूतपूर्व अभियान होगा.

यूएन न्यूज़: 7 अक्टूबर (2023) का दिन आपके और आपकी टीम के लिए क्या मायने रखता है?

मुंगो बर्च: मैं उस समय ग़ाज़ा में एकमात्र अन्तरराष्ट्रीय स्टाफ़ सदस्य था, और मेरे साथ नौ राष्ट्रीय स्टाफ़ सदस्य थे. युद्ध के पहले सप्ताह में मैं, उत्तरी ग़ाज़ा में UNRWA (फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी) परिसर में था. बमबारी अविश्वसनीय रूप से तीव्र थी. इसराइल द्वारा बड़ी, हवा से गिराई गए युद्ध सामग्री और मिसाइलें, दूसरी तरफ़ हमास के रॉकेटों की बौछार. बमबारी ऐसी थी जिसका मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था.

संयुक्त राष्ट्र परिसर पर कभी भी सीधा हमला नहीं हुआ, लेकिन विस्फोटों से यह गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. यह एक गम्भीर स्थिति थी. राष्ट्रीय कर्मचारी पूरे ग़ाज़ा में फैले हुए थे, मगर अब वे सभी दक्षिण में केन्द्रित हैं. दो कर्मचारियों को उनके स्थानों से निकाल लिया गया है, अन्य सात कर्मचारी अभी ग़ाज़ा में ही हैं और वे काम करना जारी रखे हुए हैं. वे कल्पना से भी अधिक भयानक परिस्थितियों में भी अपने काम के प्रति, अविश्वसनीय रूप से समर्पित रहे हैं.

फ़िलहाल ग़ाज़ा में चार अन्तरराष्ट्रीय कर्मचारी हैं, जो उत्तर में संयुक्त राष्ट्र के क़ाफ़िलों को सहायता प्रदान कर रहे हैं: राजनैतिक मुद्दों के कारण केवल अन्तरराष्ट्रीय कर्मचारी ही मानवीय क़ाफ़िलों के साथ जाते हैं. वे अनफटे आयुध या विस्फोटकों से बचाकर, क़ाफ़िलों को बिना किसी बाधा के गुज़रने में सहायता करते हैं. फिर हमारे राष्ट्रीय कर्मचारी विस्फोटक आयुध जोखिम शिक्षा का संचालन करते हैं, जो ग़ाज़ा में बारूदी सुरंग (Mine) कार्रवाई प्रतिक्रिया का एक महत्वपूर्ण घटक है.

राष्ट्रीय कर्मचारी जो काम कर रहे हैं, वो शानदार है. वो वास्तव में उनसे की जाने वाली अपेक्षा से भी कहीं अधिक काम कर रहे हैं. उनमें से अधिकांश कर्मचारियों के घर तबाह हो गए हैं. उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों को खो दिया है. यह एक भयानक स्थिति है.

ग़ाज़ा में इसराइल की भीषण बमबारी में, बहुत से ऐसी विस्फोटक सामग्री बची होगी, जो स्थानीय आबादी के लिए बहुत ख़तरनाक होगी और उसे हटाया जाना बहुत ज़रूरी होगा. (UNMAS)
UN News/Ziad Taleb

यूएन न्यूज़: एक टीम के रूप में आपके लिए, इस काम को जारी रखना कितना कठिन है?

मुंगो बर्च: टीम के एकजुट रहने का एकमात्र कारण यह है कि युद्ध से पहले हमारे पास एक उत्कृष्ट गतिशीलता थी, और हमारे पास बहुत समर्पित सहयोगी थे. राष्ट्रीय कर्मचारी व्यापक परियोजना के लिए बेहद समर्पित हैं, और यह उनके और उनकी सहनशीलता का एक वास्तविक प्रमाण है. मैंने कभी ऐसा समर्पण और हौसला नहीं देखा.

यूएन न्यूज़: पुनर्निर्माण की ओर देखते हुए, क्या आपकी ज़रूरतों और उपलब्ध धन के बीच कोई बड़ा अन्तर है?

मुंगो बर्च: बहुत बड़ा अन्तर है. हमारा अनुमान है कि, ग़ाज़ा में अनफटे विस्फोटकों को पूरी तरह हटाने के लिए, हमें लगभग $4.5 करोड़ रक़म की आवश्यकता है. अभी तक हमें, $55 लाख की रक़म मिलने के वादे हैं. उम्मीद है कि युद्ध समाप्त होने के बाद दानदाता देश और एजेंसियाँ, दानराशि मुहैया कराने में और अधिक उदार होंगे, क्योंकि हमें धन की की सख़्त ज़रूरत है.