वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

#CSW68: लैंगिक हिंसा, महिला मज़बूती के रास्ते में है एक बड़ी बाधा, यूएन वीमैन

भारत में यूएन वीमैन की उप प्रतिनिधि कान्ता सिंह, महिलाओं की स्थिति पर आयोग की वार्षिक 68वीं बैठक के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए, यूएन मुख्यालय में थीं. (मार्च 2024)
UN News
भारत में यूएन वीमैन की उप प्रतिनिधि कान्ता सिंह, महिलाओं की स्थिति पर आयोग की वार्षिक 68वीं बैठक के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए, यूएन मुख्यालय में थीं. (मार्च 2024)

#CSW68: लैंगिक हिंसा, महिला मज़बूती के रास्ते में है एक बड़ी बाधा, यूएन वीमैन

महिलाएँ

महिलाओं की स्थिति पर आयोग (CSW68) की वार्षिक 68वीं बैठक, यूएन मुख्यालय में 11 से 22 मार्च तक आयोजित हुई, जिसमें दुनिया भर से, महिला मज़बूती और लैंगिक समानता के पैरोकारों ने शिरकत की. भारत में यूएन वीमैन की उप प्रतिनिधि कान्ता सिंह भी इस बैठक में शिरकत करने के लिए, यूएन मुख्यालय में मौजूद थीं. उनका कहना है कि वैसे तो भारत में महिलाओं ने हर क्षेत्र में असाधारण प्रगति की है मगर अब भी महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा, महिला मज़बूती के रास्ते में एक बड़ी बाधा है. कान्ता सिंह के साथ बातचीत के कुछ अंश. (वीडियो)