वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

2023: यौन शोषण व दुर्व्यवहार के 758 आरोप, यूएन रिपोर्ट

न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में सदस्य देशों के ध्वज.
UN Photo/Manuel Elias
न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में सदस्य देशों के ध्वज.

2023: यौन शोषण व दुर्व्यवहार के 758 आरोप, यूएन रिपोर्ट

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में, यूएन कर्मचारियों, सम्बद्ध कर्मियों और साझेदारों द्वारा यौन शोषण व दुर्व्यवहार सम्बन्धी 758 आरोपों में जानकारी मिली है. 

मंगलवार को प्रकाशित इन निष्कर्षों के अनुसार वर्ष 2017 के बाद से अब तक, नए फ़्रेमवर्क, नीतियों व प्रक्रियाओं की मदद से प्रगति दर्ज की गई है. इसके बावजूद, यूएन प्रणाली में यौन शोषण व दुर्व्यवहार के मामले जारी हैं.

पिछले वर्ष, मानवीय संकटों में अभूतपूर्व उछाल के साथ ही इन जोखिमों में वृद्धि हुई, जबकि वित्त पोषण में कमी आई है, विशेष रूप से अधिक जोखिम वाले व जटिल हालात वाले क्षेत्रों में.

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 758 आरोपों में जानकारी मिली, जबकि 2022 में इनकी संख्या 534 थी. 2018 में 265 आरोप सामने आए थे.

2023 में आधे से अधिक आरोप, 384, यूएन स्टाफ़ और सम्बद्ध कर्मचारियों से सम्बन्धित थे. शेष मामले साझेदारों व ग़ैर-यूएन सैन्य बलों से हैं, जोकि सीधे तौर पर यूएन प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नहीं हैं. 

यूएन शान्तिरक्षा और विशेष राजनैतिक मिशन में 100 आरोप दर्ज किए गए, जबकि 2022 में इनकी संख्या 79 थी. इन आरोपों में 143 पीड़ितों की शिनाख़्त की गई जिनमें 115 वयस्क और 28 बच्चे थे.

90 प्रतिशत मामले काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य में यूएन मिशन (MONUSCO) और मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में MINUSCA मिशन से हैं.

रोकथाम प्रयास  

इस रिपोर्ट में यूएन महासचिव की उस रणनीति को लागू किए जाने पर भी जानकारी दी गई है, जोकि यौन शोषण व दुर्व्यवहार की रोकथाम व उनसे निपटने के प्रयासों पर केन्द्रित है.

यूएन महासचिव के उपप्रवक्ता फ़रहान हक़ ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन का दृष्टिकोण, पीड़ितों के अधिकारों व आवश्यकताओं पर केन्द्रित है और यह जारी है.

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करने और दंडमुक्ति की भावना का अन्त करने के लिए प्रयासों में तेज़ी लाई जा रही है, जिसमें सदस्य देशों के साथ सम्पर्क व बातचीत को बढ़ावा देना भी है ताकि पितृत्व के दावों का निवारण किया जा सके.

जवाबदेही पर बल

इस विषय में यूएन महासचिव के विशेष समन्वयक क्रिस्टियान सॉन्डर्स ने व्यापक समीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया है ताकि यूएन की गतिविधियों व कार्यक्रमों में यौन शोषण व दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सर्वोत्तम उपायों को अपनाया जा सके.

इस समीक्षा के ज़रिये यूएन प्रणाली में एक सतत, कारगर रोकथाम रणनीति पर बल दिया जाएगा और मुख्यालय व फ़ील्ड अभियान में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपने एक वीडियो सन्देश में कहा कि यौन शोषण व दुर्व्यवहार, हर उस चीज़ का हनन हैं, जिनके पक्ष में संयुक्त राष्ट्र खड़ा है.

इसके मद्देनज़र, उन्होंने ध्यान दिलाया कि यौन शोषण व दुर्व्यवहार का कामकाज से उन्मूलन करने, पीड़ितों को समर्थन प्रदान करने और दोषियों की जवाबदेही तय करने की ज़िम्मेदारी हमारी है.