वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

रूसी महासंघ: मॉस्को में हुए 'जघन्य आतंकवादी हमले' की कठोर निन्दा

केन्द्रीय मॉस्को में स्थित क्रेमलिन का एक विहंगम दृश्य.
UN News/Anton Uspensky
केन्द्रीय मॉस्को में स्थित क्रेमलिन का एक विहंगम दृश्य.

रूसी महासंघ: मॉस्को में हुए 'जघन्य आतंकवादी हमले' की कठोर निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रूसी महासंघ की राजधानी मॉस्को के नज़दीक स्थित एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए घातक आतंकवादी हमले की कठोरतम शब्दों में निन्दा की है.

समाचार माध्यमों के अनुसार, बन्दूकधारी ने क्रास्नोगोर्स्क के क्रोकस सिटी हॉल संगीत प्रस्तुति के दौरान धावा बोला और अंधाधुंध गोलियाँ बरसाईं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान गई है और अनेक अन्य घायल हुए हैं.

यूएन महासचिव के उपप्रवक्ता फ़रहान हक़ ने उनकी ओर से जारी एक वक्तव्य में शोक संतप्त परिवारजन और रूसी महासंघ की सरकार के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की है. 

“उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.”

‘जघन्य आतंकी कृत्य’

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी शुक्रवार शाम को जारी अपने एक प्रैस वक्तव्य में इस ‘जघन्य व कायरतापूर्ण’ आतंकवादी हमले की निन्दा की है.

सदस्य देशों ने कहा है कि आतंकवाद के इस घृणित कृत्य के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.

उन्होंने प्रभावित परिवारों के परिजन और रूस की जनता के साथ अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए शोक सन्देश दिया है.

सुरक्षा परिषद ने दोहराया है कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अन्तरराष्ट्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिए सबसे गम्भीर ख़तरों में है. 

इसके मद्देनज़र, ऐसे हमलों के दोषियों, संगठनकर्ताओं, वित्तीय संसाधन मुहैया कराने वालों और इन जघन्य आतंकवादी कृत्यों के प्रायोजकों की जवाबदेही तय करने और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करने पर बल दिया गया है.

सुरक्षा परिषद ने सभी सदस्य देशों से आग्रह किया है कि अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप तयशुदा दायित्वों का निर्वहन किया जाना होगा, और रूसी सरकार व अन्य प्रशासनिक एजेंसियों के साथ सक्रियता से सहयोग करना होगा.