वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सूडान: यूएन मिशन की अवधि समाप्त, महासचिव ने जताई देश के साथ एकजुटता

सूडान में हिंसक टकराव की वजह से लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
© UNICEF/Proscovia Nakibuuka
सूडान में हिंसक टकराव की वजह से लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

सूडान: यूएन मिशन की अवधि समाप्त, महासचिव ने जताई देश के साथ एकजुटता

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सूडान में यूएन सहायता मिशन (UNITAMS) की अवधि समाप्त होने के अवसर पर, देश की जनता के लिए अपने मज़बूत संकल्प को व्यक्त किया है.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने महासचिव की ओर से गुरूवार को एक वक्तव्य जारी किया जिसमें उन्होंने यूएन सहायता मिशन में शामिल सभी अन्तरराष्ट्रीय व सूडानी कर्मचारियों की सराहना की है. 

इस मिशन का शासनादेश (mandate), सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत 29 फ़रवरी को समाप्त हो रहा है.

Tweet URL

उन्होंने कहा कि सूडान में परस्पर विरोधी सैन्य धड़ों के बीच भीषण लड़ाई जारी है, जिसकी वजह से लाखों लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं और देश में मानवीय आपात स्थिति बद से बदतर हुई है.

महासचिव गुटेरेश ने आश्वासन दिया कि “संयुक्त राष्ट्र, सूडान छोड़कर नहीं जा रहा है.”

“[संयुक्त राष्ट्र] जीवनरक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने और एक शान्तिपूर्ण व सुरक्षित भविष्य में सूडानी जनता की आकाँक्षाओं को समर्थन देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.”

यूएन प्रमुख ने सूडान में युद्धरत पक्षों से अपने हथियार डालने की अपील की, और कहा कि उन्हें शान्ति वार्ता का हिस्सा बनने का संकल्प लेना होगा, ताकि नागरिकों के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार की ओर बढ़ा जा सके.

पूरे क्षेत्र की सुरक्षा दाँव पर

उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सूडान में हिंसक टकराव से क़ानून के राज और आम नागरिकों के संरक्षण को चोट पहुँची है. साथ ही, देश और क्षेत्र के लिए जोखिम भरे हालात उपजे हैं. 

बताया गया है कि सूडान के शान्तिपूर्ण भविष्य की दिशा में, यूएन की साझेदारी में उच्चस्तरीय मध्यस्थता प्रयास शुरू हो चुके हैं, जिसका नेतृत्व सूडान के लिए महासचिव के विशेष दूत रामतने लमाम्रा करेंगे.

विशेष दूत, अल्जीरिया के पूर्व विदेश मंत्री हैं और वह अफ़्रीका व अन्य अन्तरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर, सूडान में यूएन की टीम के कामकाज को आगे बढ़ाएंगे. इनमें ज़रूरतमन्द आबादी के लिए मानवीय सहायता सुनिश्चित करना है.

सूडान में मौजूदा हालात की पृष्ठभूमि में, महासचिव गुटेरेश ने निर्बाध मानवीय सहायता के लिए अन्तरराष्ट्रीय समर्थन जारी रखने की अपील की है.

इसके अलावा, उन्होंने सूडानी प्रशासन से आग्रह किया है कि संयुक्त राष्ट्र और साझेदार संगठनों के कर्मचारियों के लिए वीज़ा सेवा में सहयोग जारी रखना होगा.