वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मोबाइल कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए, 9 अरब डॉलर का निवेश

बोस्निया में एक लड़की ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है.
© UNICEF/Almir Panjeta
बोस्निया में एक लड़की ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है.

मोबाइल कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए, 9 अरब डॉलर का निवेश

आर्थिक विकास

विश्व भर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के इरादे से मोबाइल फ़ोन उद्योग जगत की ओर से, नौ अरब डॉलर से अधिक धनराशि का निवेश करने का संकल्प लिया गया है. अन्तरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की महासचिव डॉरीन बोगडान-मार्टिन ने, स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित ‘मोबाइल विश्व काँग्रेस’ के दौरान यह घोषणा की है.

यूएन दूरसंचार एजेंसी की प्रमुख ने कहा कि हर स्थान पर हर किसी को कनेक्टिविटी के दायरे में लाना अब हमारी पहुँच में नज़र आ रहा है.

उन्होंने बताया कि मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर के समूह द्वारा लिए गए इन संकल्पों के फलस्वरूप, विश्व भर में लाखों-करोड़ों लोग, कनेक्टिविटी से लाभान्वित होंगे जोकि आसानी से उपलब्ध और उनकी पहुँच के भीतर होगी.

Tweet URL

महासचिव बोगडान-मार्टिन के अनुसार, उनका संगठन, दुनिया में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है, और चाइना टेलीकॉम, उरेडू और विऑन समेय अन्य कम्पनियों द्वारा किए गए निवेश से इन प्रयासों को मज़बूती मिलेगी.

डिजिटल खाई को पाटना

संचार टैक्नॉलॉजी में नवाचार पर केन्द्रित संयुक्त राष्ट्र की विशेषीकृत एजेंसी, ITU के एक अनुमान के अनुसार विश्व भर में लगभग 2.6 अरब लोग अब भी ऑनलाइन दुनिया से कटे हुए हैं.

डिजिटल टैक्नॉलॉजी के ज़रिये रूपान्तरकारी बदलावों को आकार देने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में दूरसंचार आधारित बुनियादी ढाँचे की अहम भूमिका है.

यह वैश्विक स्तर पर मौजूदा डिजिटल दरारों को पाटने के लिए और शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी सेवा, व्यापार समेत अन्य क्षेत्रों में विकास अवरोधों से निपटने के लिए भी ज़रूरी है.

इस पृष्ठभूमि में, यूएन एजेंसी ने कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2026 तक 100 अरब डॉलर धनराशि के निवेश की अपील की है, जिसके ज़रिये सार्वभौमिक रूप से दुनिया के हर कोने में कनेक्टिविटी और टिकाऊ डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा. 

यूएन एजेंसी ने इस लक्ष्य को साकार करने के इरादे से वर्ष 2021 में ‘Partner2Connect’ नामक एक पहल शुरू की थी.

400 से अधिक संगठनों ने इस साझा लक्ष्य को वास्तविकता में बदलने के इरादे से आगामी वर्षों में 46 अरब डॉलर से अधिक धनराशि के निवेश का संकल्प व्यक्त किया है. 

निजी सैक्टर का निवेश

इन नए संकल्पों के ज़रिये कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दुनिया भर में प्रयास किए जाएंगे. इसके तहत, मध्य पूर्व, अफ़्रीका और एशिया के देशों में नैटवर्क कनेक्टिविटी, डिजिटल सेवाओं की सुलभता को सुनिश्चित करना है.

साथ ही, चीन के दूर-दराज़ के इलाक़ों में आठ करोड़ से अधिक लोगों तक सूचना व संचार सेवाएँ पहुँचाई जाएंगी.

वहीं, यूक्रेन में देश के पुनर्निर्माण और बुनियादी ढाँचे के लिए ज़रूरी कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं को स्थापित किया जाएगा.  

यूएन एजेंसी ने बताया कि 193 सदस्य देशों के साथ-साथ अब संगठन में एक हज़ार से अधिक उद्योग जगत, शिक्षा जगत और अन्य क्षेत्रों के सदस्य है. 

यूएन एजेंसी के 159 वर्ष पुराने इतिहास में इसे एक अहम पड़ाव माना गया है.