वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

संयुक्त राष्ट्र: एसडीजी की मध्यावधि, एक अहम पड़ाव

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एसडीजी मण्डप की स्थापना 'संयोजन के एक अद्वितीय स्थान और कला स्थल' के रूप में की गई है.
UN Photo/Mark Garten
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एसडीजी मण्डप की स्थापना 'संयोजन के एक अद्वितीय स्थान और कला स्थल' के रूप में की गई है.

संयुक्त राष्ट्र: एसडीजी की मध्यावधि, एक अहम पड़ाव

एसडीजी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सप्ताह की शुरुआत में होने वाला एसडीजी शिखर सम्मेलनटिकाऊ विकास लक्ष्य (एसडीजी) हासिल करने की राह की मध्यावधि पड़ाव को दर्शाता है.

उप महासचिव आमिना मोहम्मद ने यूएन मुख्यालय में इस अवसर पर कहा, "यह हमारे वैश्विक टाउन हॉल – यानि संयुक्त राष्ट्र के हमारे वैश्विक समूह के लिए, एकजुटता का क्षण है."

मध्यावधि वार्ता

महासभा के उच्च-स्तरीय सप्ताह के दौरान, एसडीजी मंडप में, मध्यवधि वार्ता का आयोजन किया जाएगा.

साझेदारी के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, एसडीजी पैरोकार एवं पटकथा लेखक, रिचर्ड कर्टिस द्वारा सह-स्थापित, ग़ैर-लाभकारी संचार एजेंसी Project Everyone के साथ मिलकर, व मशहूर कलाकार इस डेवलिन के सहयोग से, एसडीजी पवेलियन के निर्माण पर काम कर रहा है. 

यह मंडप, संयोजन व कला प्रदर्शनी के एक अभूतपूर्व स्थल के रूप में कार्य करेगा.

सभी सत्रों का सीधा और ‘मांग के अनुसार’ प्रसारण किया जा रहा है. सभी सत्रों के स्ट्रीमिंग लिंक यहाँ उपलब्ध होंगे.

खेल शब्दावली का प्रयोग करें तो कहेंगे कि विश्व हाफ़टाइम में यानि मध्यान्तर तक, एक गोल से पीछे है, लेकिन दूसरे हाफ़ में यानि मध्यान्तर के बाद, उत्साह की वापसी सम्भव है.

एसडीजी पवेलियन, कार्यक्रम में भाग लेने वाले देशों को, ग्रह के लिए वही महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यहाँ कुछ झलकियाँ दी गई हैं, जो आपको आने वाले सप्ताह का कुछ अनुमान दे सकती हैं:

महिलाओं के नेतृत्व पर आधारित कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र की उप प्रमुख की मेज़बानी में आयोजित होने वाला, ‘वीमेन राइज फॉर ऑल लंच,’ एसडीजी के लिए महिलाओं के नेतृत्व पर केन्द्रित एक वार्षिक कार्यक्रम बनने के लिए तैयार है.

वक्ताओं में आमिना जे मोहम्मद, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष, मेलिंडा गेट्स; जर्मनी की आर्थिक सहयोग व विकास मंत्री, स्वेंजा शुल्ज़ और लेखिका एवं अभिनेत्री, लिली सिंह शामिल हैं. 

मध्यान्तर में आहवान

यह मध्यावधि कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र को एसडीजी लक्ष्य सम्बन्धित मुद्दों पर एजेंडा निर्धारित करने और निर्णायक एवं परिवर्तनकारी कार्रवाई प्रोत्साहित करने के लिए सप्ताहभर तक मन्थन हेतु एक मंच प्रदान करेगा.

मनोरंजन और संगीत की दुनिया से महत्वपूर्ण योगदान और देश के प्रमुखों व कार्यकर्ताओं के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मीडिया एवं निर्णय-निर्माता यहाँ पर होने वाली बातचीत पर ध्यान दें तथा मंडप के कार्यक्रमों के ज़रिए, UNGA78 को असल कार्रवाई-केन्द्रित बनाने में मदद करें.

वक्ताओं और कलाकारों में, अभिनेता व यूनीसेफ़ सदभावना राजदूत, ऑरलैंडो ब्लूम, विश्व प्रसिद्ध सेलिस्ट और संयुक्त राष्ट्र शान्ति दूत, यो-यो मा और एसडीजी पैरोकार एवं यूनेस्को सदभावना राजदूत, फिल्म स्टार फॉरेस्ट व्हिटेकर शामिल हैं.

जलवायु न्याय

इस खंड में जलवायु न्याय के बारे में गहन चर्चा होगी, जिसमें जीवन बचाने और आजीविका की हानि एवं क्षति से बचाने हेतु महत्वपूर्ण उपाय के रूप में प्रारम्भिक चेतावनी प्रणाली पर बल दिया जाएगा.

विशेष वक्ताओं में गूगल की मुख्य स्थिरता अधिकारी, केट ब्रांट; संयुक्त राष्ट्र युवा सलाहकार समूह के सदस्य, जेवानिक हेनरी; एसडीजी एडवोकेट, हिन्दोऊ इब्राहिम, और इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एजेंसी की निदेशक व इंडोनेशिया की स्थाई प्रतिनिधि,द्विकोरिता कर्णावती प्रमुख हैं.