वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

CAR: शान्तिरक्षकों पर हमले की तीखी निन्दा

मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (CAR) के एक इलाक़े में यूएन शान्तिरक्षकों की गश्त.
MINUSCA/Hervé Serefio
मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (CAR) के एक इलाक़े में यूएन शान्तिरक्षकों की गश्त.

CAR: शान्तिरक्षकों पर हमले की तीखी निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (CAR) में, सोमवार को यूएन शान्तिरक्षकों के एक गश्ती दल पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है जिसमें रवांडा के एक शान्तिरक्षक की मौत हो गई.

देश में यूएन मिशन – MINUSCA के शान्तिरक्षकों पर अज्ञात हमलावरों का ये हमला, सैम ऊआंडिया नामक क़स्बे से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुआ.

Tweet URL

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि देश में यूएन मिशन ने इस हमले की परिस्थितियों की तुरन्त जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है.

वक्तव्य में कहा गया है, “महासचिव इस हमले में मौत का शिकार हुए शान्तिरक्षक के परिवार और, रवांडा गणराज्य की सरकार और वहाँ के लोगों के साथ, गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

सम्भावित युद्धापराध

यूएन प्रमुख ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि शान्तिरक्षकों को निशाना बनाकर किए गए हमले, “अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत युद्धापराध समझे जा सकते हैं”. 

उन्होंने मध्य अफ़्रीकी गणराज्य की सरकार से, इस हमले के दोषियों की पहचान करने और उन्हें बहुत जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए, कोई भी क़सर बाक़ी नहीं छोड़ने की पुकार लगाई है.

मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में, सामप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने के लिए, वर्ष 2014 में यूएन मिशन तैनात किया गया था. 

वो हिंसा वर्ष 2013 में उस समय भड़की थी जब मुस्लिम मिलिशिया ने, तत्कालीन राष्ट्रपति को हटा दिया था, जिसके बाद मुख्य रूप से ईसाई मिलिशिया की तरफ़ से जवाबी कार्रवाई भड़क उठी थी.

यूएन महासचिव ने मध्य अफ़्रीकी गणराज्य के लोगों और वहाँ की सरकार के साथ, संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता की फिर से पुष्टि की है.

सुरक्षा परिषद की श्रद्धांजलि

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी, इस हमले की निन्दा करने में महासचिव की आवाज़ में आवाज़ मिलाई है, और उन सभी शान्तिरक्षकों का अभिवादन किया है जिनके जीवनों के लिए जोखिम होते हैं.

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने देश की सरकार से, इस हमले में शान्तिरक्षक की मौत की जाँच, MINUSCA के समर्थन से किए जाने का आग्रह किया है.

राजदूतों ने रेखांकित किया कि शान्तिरक्षकों को निशाना बनाने वाले हमले, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के अन्तर्गत, युद्धापराध कहे जा सकते हैं. 

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि शान्तिरक्षकों के विरुद्ध हमलों की योजना बनाने, उनके लिए आदेश देने, उन्हें प्रायोजित करने या अंजाम देने में किसी तरह से शामिल होना, प्रतिबन्धों के लिए एक आधार बन सकता है.

उन्होंने MINUSCA को देश मे, अपना शासनादेश पूरा करने में समर्थ होने और यूएन शान्तिरक्षकों को, सुरक्षित और अनुकूल परिस्थितियों में काम करने में समर्थ होने की महत्ता को भी रेखांकित किया.

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने महासचिव के विशेष प्रतिनिधि और MINUSCA की मुखिया वैलेंटाइन रुगवाबिज़ा को अपना “मज़बूत समर्थन” प्रकट किया है.

राजदूतों ने साथ ही, सुरक्षा परिषद के शासनादेश के अनुसार, देश में टिकाऊ शान्ति व स्थिरता लाने के प्रयासों में, देश की सरकार और वहाँ के नागरिकों की सहायता करने के लिए भी, मिशन को समर्थन प्रकट किया है.