DRC: बढ़ती हिंसा से युद्धविराम और शान्ति की उम्मीदों पर फिरा पानी
काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में शान्ति की उम्मीदें उस समय टूट गईं, जब रवांडा समर्थित एम23 विद्रोही समूह और अन्य हथियारबन्द समूहों ने, पूर्वी क्षेत्र में, एक बार फिर आम नागरिकों पर क्रूर हमलें तेज़ कर दिए हैं.