वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

WHO: सोमालिया में एक होटल पर जानलेवा हमले की तीखी भर्त्सना

सोमालिया के एक होटल में आतंकी हमले के दौरान गोलीबारी में खिड़की का शीशा टूट गया. (फ़ाइल फ़ोटो)
UN Photo/Stuart Price
सोमालिया के एक होटल में आतंकी हमले के दौरान गोलीबारी में खिड़की का शीशा टूट गया. (फ़ाइल फ़ोटो)

WHO: सोमालिया में एक होटल पर जानलेवा हमले की तीखी भर्त्सना

शान्ति और सुरक्षा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमालिया की राजधानी मोगादीशु में स्थित पर्ल बीच होटल और रेस्तराँ में हुए एक घातक हमले की रविवार को तीखी भर्त्सना की है, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की एक स्टाफ़ सदस्य भी हैं.

Tweet URL

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया है कि राजधानी मोगादीशु में समुद्र तट पर स्थित होटल पर ये जानलेवा हमला शुक्रवार को हुआ, जिसमें 10 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

मीडिया ख़बरों में संकेत दिया गया है कि ये हमला कई घंटों तक चला और उसमें सशस्त्र हमलावर शामिल थे.

सोमालिया में WHO के प्रतिनिधि मलिक ममुनूर ने कहा, “हम निर्दोष आम लोगों व मानवीय सहायता कर्मियों पर सभी हमलों की निन्दा करते हैं, और इस हमले में मारे गए तमाम लोगों के परिजन के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन सोमालिया में स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने और आपदा स्थितियों में उपयुक्त कार्रवाई के प्रयास जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने साथ ही ये भी पुष्ट किया कि मौजूदा जीवनरक्षक सहायता अभियानों की निरन्तरता सुनिश्चित करने के लिए, संगठन के स्टाफ़ की सुरक्षा और हिफ़ाज़त बहुत अहम कारक है.

पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक अहमद अल मन्धारी ने कहा है, “इस मूर्खतापूर्ण हमले में जीवन के नुक़सान पर हम हतप्रभ हैं, जिसमें संगठन की एक राष्ट्रीय महिला स्टाफ़ सदस्य नसरा हसन की भी मौत हुई है.”

उन्होंने कहा, “हम एक होटल पर हुए इस जघन्य हमले की कठोरतम शब्दों में निन्दा करते हैं, जिसने अनेक लोगों से उनकी ज़िन्दगियाँ छीन लीं, जिनमें एक ज़िन्दगी हमारी प्रिय सहयोगी की भी है.”

उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय नसरा हसन सोमालिया में, WHO की देशीय टीम में, जूबालैंड में सूखे से निपटने के लिए चलाए जा रहे राहत अभियानों में, सेवा करने के लिए शामिल हुई थीं.