मारियुपोल: स्टील प्लांट से आमजन की सुरक्षित निकासी, 101 लोग पहुँचे आगमन केंद्र
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मारियुपोल के ऐज़ोवस्टाल स्टील प्लांट में फँसे आमजन की सुरक्षित निकासी प्रयासों को मूर्त रूप दिये जाने के बाद, लोगों का राहत काफ़िले के ज़रिये आगमन केंद्रों पर पहुँचना शुरू हो गया है. यूएन मानवीय राहतकर्मियों ने भरोसा दिलाया है कि वहाँ फँसे अन्य लोगों की सहायता और उन्हें वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के लिये हरसम्भव प्रयास किये जाएंगे.