वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सोमालिया में आतंकवादी हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश सुरक्षा परिषद के समक्ष बोलते हुए
UN Photo/Manuel Elias
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश सुरक्षा परिषद के समक्ष बोलते हुए

सोमालिया में आतंकवादी हमले की निंदा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमालिया के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है.

Tweet URL

शुक्रवार देर रात जारी एक वक्तव्य में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उस हमले में मौत का शिकार हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

साथ ही उन्होंने इस हमले में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. 

मीडिया ख़बरों में कहा गया कि शुक्रवार को ये आतंकवादी हमला सोमालिया के दक्षिणी इलाक़े किसमायो में हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार असासी होटल से टकरा दी.

उसके बाद कुछ बंदूकधारियों ने भी होटल पर हमला किया.

इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत होने की ख़बरें हैं.

आतंकवादी संगठन अल शबाब ने कथित तौर पर इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है.

अल शबाब संगठन को 2012 में किसमायो से निकाल दिए जाने के बाद से ये अभी तक का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है.

इससे क़रीब चार महीने पहले अल शबाब ने सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में दो कार बम हमले किए थे जिनमें ख़बरों के मुताबिक़ 20 से ज़्यादा लोगों की मौत ही थी. उनके अलावा अनेक अन्य घायल हुए थे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सोमालिया के लोगों के साथ पूरी सहानुभूति व्यक्ति करते हुए एक शांतिपूर्ण भविष्य बनाने के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता भी जताई है.