वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

“वी द पीपुल्स:” यूएन चार्टर

26 जून 1945 को आयोजित एक समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल यूएन चार्टर पर हस्ताक्षर कर रहा है.
UN Photo/Yould
26 जून 1945 को आयोजित एक समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल यूएन चार्टर पर हस्ताक्षर कर रहा है.

“वी द पीपुल्स:” यूएन चार्टर

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र चार्टर, इस विश्व संगठन का संस्थापना दस्तावेज़ है. यूएन चार्टर पर, 26 जून 1945 को, अन्तरराष्ट्रीय संगठन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन की समाप्ति पर, सैन फ्रांसिस्को में दस्तख़त किये गए थे. यूएन चार्टर 24 अक्टूबर 1945 को लागू हुआ. संयुक्त राष्ट्र अपनी अनोखी अन्तरराष्ट्रीय प्रकृति के कारण, अनेक मुद्दों पर कार्रवाई कर सकता है और ये शक्तियाँ उसे यूएन चार्टर में दी गई हैं. यूएन चार्टर को एक अन्तरराष्ट्रीय सन्धि माना जाता है.  यूएन चार्टर पर एक वीडियो झलक...