वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में यूएन मिशन के स्टाफ़ की गिरफ़्तारी की कड़ी निन्दा

यूएन शान्तिरक्षक और मध्य अफ़्रीकी सुरक्षा बल बान्गई में गश्त के दौरान.
MINUSCA/Hervé Serefio
यूएन शान्तिरक्षक और मध्य अफ़्रीकी सुरक्षा बल बान्गई में गश्त के दौरान.

मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में यूएन मिशन के स्टाफ़ की गिरफ़्तारी की कड़ी निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (CAR) में बन्दी बनाए गए यूएन शान्तिरक्षा मिशन के चार सदस्यों को रिहा किये जाने की पुकार लगाई है.

यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया है कि इन यूएन कर्मचारियों को राजधानी बान्गई में, इस सप्ताह के आरम्भ में गिरफ़्तार किया गया था.

स्थानीय सुरक्षा बलों ने इन यूएन कर्मचारियों को, सोमवार को उस समय गिरफ़्तार कर लिया था जब वो देश में यूएन शान्तिरक्षा मिशन – MINUSCA के एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी की सुरक्षा में तैनात थे.

अन्तरराष्ट्रीय मीडिया ख़बरों के अनुसार, ये गिरफ़्तारी हवाई अड्डे पर की गई और जिन कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया गया है वो फ्रेंच शान्तिरक्षक हैं.

प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा कि महासचिव ने, इन यूएन कर्मचारियों की गिरफ़्तारी की कड़ी निन्दा की है.

यूएन प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि MINUSCA कर्मचारियों के कुछ विशेषाधिकार हैं और उन्हें कुछ रियायतें मिली हुई हैं जो संयुक्त राष्ट्र के हित में मिलते हैं.

ये व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र और मध्य अफ़्रीकी गणराज्य (CAR) की सरकार के बीच, वर्ष 2014 में हुए समझौते के अनुरूप हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि यूएन महासचिव ने याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के समझौते में, MINUSCA के सदस्यों के बारे में किसी तरह का सन्देह होने की स्थिति में, या उन्होंने कोई अपराध किया हो तो, इसके लिये, एक विशिष्ठ प्रक्रिया स्थापित की गई है.

“यूएन महासचिव ने ध्यान दिलाया है कि इस मामले में, इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.”

यूएन प्रमुख ने मध्य अफ़्रीकी गणराज्य की सरकार से, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के तहत अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन करने का आहवान किया है. इनमें 2014 के समझौते के प्रावधान भी शामिल हैं, इन सभी के तहत, MINUSCA के इन कर्मचारियों को बिना शर्त व बिना देरी के रिहा किया जाए.

यूएन प्रमुख ने, साथ ही, देश के लिये इस विश्व संगठन की एकजुटता व लगातार समर्थन का आश्वासन भी दोहराया.