वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

एंतोनियो गुटेरेश, महासचिव के दूसरे कार्यकाल के लिये उम्मीदवार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Mark Garten
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

एंतोनियो गुटेरेश, महासचिव के दूसरे कार्यकाल के लिये उम्मीदवार

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को पुष्टि की है कि यूएन प्रमुख के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिये वह उम्मीदवारी पेश करेंगे. महासचिव के पद पर अगला पाँच-वर्षीय कार्यकाल जनवरी 2022 में शुरू होना है. 

महासचिव के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने, सोमवार को, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जनरल असेम्बली के अध्यक्ष ने दूसरे कार्यकाल के लिये उनकी मंशा को जानने के लिये संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक ख़त लिखकर पूछा था. 

यूएन चार्टर के अनुच्छेद 97 के तहत महासचिव के पद पर नियुक्ति, यूएन महासभा द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सिफ़ारिश पर की जाती है. 

इसका सीधा अर्थ यह है कि सुरक्षा परिषद के पाँचों स्थाई सदस्य देशों में से कोई भी देश नामित उम्मीदवार को वीटो के ज़रिये रोक सकता है.  

हर महासचिव के पास दूसरे कार्यकाल के लिये नियुक्ति का विकल्प खुला होता है लेकिन इसे सम्भव बनाने के लिये सदस्य देशों से पर्याप्त सहयोग भी ज़रूरी है. 

चयन प्रक्रिया में, हाल के समय में, सुधार लागू किये गए थे जिसके बाद वर्ष 2016 में एंतोनियो गुटेरेश की नियुक्ति की पुष्टि की गई थी और उन्होंने जनवरी 2017 में अपना मौजूदा कार्यकाल शुरू किया था.

इस प्रक्रिया के तहत जनरल असेम्बली में सार्वजनिक तौर पर एक अनौपचारिक सम्वाद आयोजित किया गया जिसमें नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए है और 13 उम्मीदवारों ने संयुक्त राष्ट्र के लिये अपनी योजनाएँ पेश कीं और सवालों के जवाब दिये. 

यूएन प्रवक्ता दुजैरिक ने बताया कि यूएन प्रमुख ने महासभा अध्यक्ष द्वारा पिछले शुक्रवार को सम्पर्क किये जाने के बाद कहा है कि अगर सदस्य देशों की इच्छा होगी तो वह महासचिव के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिये उपलब्ध हैं. 

स्तेफ़ान दुजैरिक के मुताबिक यूएन प्रमुख ने सुरक्षा परिषद और क्षेत्रीय समूहों के प्रमुखों को इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सदस्य देशों की प्रतिक्रिया जानना या फिर अन्य सम्भावित उम्मीदवारों के बारे में क़यास लगाना जल्दबाज़ी होगी. 

प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत

यूएन महासभा के अध्यक्ष वोल्कान बोज़किर के प्रवक्ता ब्रैण्डेन वर्मा ने इस आशय की पुष्टि की है कि महासभा और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष मंगलवार को अपनी नियमित बैठक के दौरान महासचिव की चयन प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे. 

इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत करने के उद्देश्य से अगले क़दम के रूप में दोनों अध्यक्षों द्वारा सदस्य देशों को एक साझा पत्र भेजा जाएगा. 

यूएन प्रवक्ता ने प्रैस वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2016 में समावेशी और पारदर्शी चयन प्रक्रिया की शुरुआत हुई.

इसके तहत यह पहली बार होगा जब निवर्तमान महासचिव दूसरे कार्यकाल के लिये अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी अगले सप्ताह उपलब्ध होने की उम्मीद है.