वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

प्रवासी पक्षियों की दुनिया

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
UNEP/AEWA
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस

प्रवासी पक्षियों की दुनिया

प्रवासी और शरणार्थी

दुनिया भर में ऐसे हज़ारों-लाखों पक्षी हैं जिनकी फ़ितरत प्रवासी है, यानि वो अपने अस्तित्व के लिए किसी एक जगह नहीं ठहर सकते और प्रवासन के लिए अक्सर हज़ारों मील का सफ़र तय करते हैं, अक्सर अदृश्य रास्तों से. ये एक अनोखी दुनिया है कि प्रवासी पक्षी किस तरह अपनी ज़िन्दगी जीते हैं. एक झलक पेश करती ये वीडियो जिसका फ़िल्मांकन कुछ समय पहले  किया गया था, और अब इसे नए अंदाज़ में पेश किया गया है...